पीवीआर स्वच्छता, संक्रमण मुक्त उत्पादों के कारोबार में उतरी
By भाषा | Updated: October 26, 2021 23:17 IST2021-10-26T23:17:46+5:302021-10-26T23:17:46+5:30

पीवीआर स्वच्छता, संक्रमण मुक्त उत्पादों के कारोबार में उतरी
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर पीवीआर सिनेमाज स्वच्छता और संक्रमण मुक्त उत्पादों से जुड़े कारोबार क्षेत्र में उतर गई है। कंपनी ने हाल में नयी इकाई वी-प्रिस्टीन शुरू की है। कंपनी वी-प्रिस्टीन के तहत ही इस कारोबार क्षेत्र में उतरी है।
कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि वी-प्रिस्टीन के जरिये वह वाणिज्यिक और आवासीय खंड दोनों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं को उसकी तरह की गुणवत्ता वाली सेवाएं मिलेंगी जैसी उन्हें हमारे सिनेमाघरों में मिलती रही हैं।
कंपनी को उम्मीद है कि कोविड-19 महामारी के बीच साफ-सफाई वाले उत्पादों और सेवाओं की मांग बढ़ने का लाभ उसे मिलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।