पुरेश डेली ने 1.2 करोड़ रुपये का शुरुआती कोष जुटाया

By भाषा | Updated: April 10, 2021 16:39 IST2021-04-10T16:39:51+5:302021-04-10T16:39:51+5:30

Puresh Daily raised an initial fund of Rs 1.2 crore | पुरेश डेली ने 1.2 करोड़ रुपये का शुरुआती कोष जुटाया

पुरेश डेली ने 1.2 करोड़ रुपये का शुरुआती कोष जुटाया

मुंबई, 10 अप्रैल झारखंड की डेयरी स्टार्टअप कंपनी पुरेश डेली ने अल्फा वेंचर्स के ध्यानू दास और एजिलिटी वेंचर्स पार्टनर्स से 1.2 करोड़ रुपये का शुरुआती कोष जुटाया है। कंपनी ने कहा है कि वह इस राशि का इस्तेमाल कारोबार विकास, प्रौद्योगिकी और ब्रांड निर्माण पर करेगी।

पुरेश डेली के संस्थापक मनीष पीयूष ने बयान में कहा, ‘‘हम निवेशकों के भरोसे से काफी खुश है। हमारे शुरुआती पूंजी जुटाने के दौरान उन्होंने अधिक अभिदान दिया है। इस पूंजी के जरिये हम अपने उत्पादों का विस्तार 10 और दूसरी श्रेणी के शहरों तथा 20,000 अंशधारकों तक कर सकेंगे।’’

पुरेश डेली रांची, रामगढ़ और बोकारो में अपने आठ फ्रेंचाइज फार्म के जरिये 1,200 ग्राहकों को दुग्ध उत्पाद और टेबलिंग उत्पाद उपलब्ध कराती है।

कंपनी अपने ग्राहकों को मूल्य श्रृंखलाओं के जरिये रसायन-मुक्त उत्पादों की पेशकश करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puresh Daily raised an initial fund of Rs 1.2 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे