एमएसपी पर 98,457 करोड़ रुपये में 521.5 लाख टन धान की खरीद

By भाषा | Updated: January 7, 2021 22:37 IST2021-01-07T22:37:06+5:302021-01-07T22:37:06+5:30

Purchase of 521.5 lakh tonnes of paddy at MSP for Rs. 98,457 crore | एमएसपी पर 98,457 करोड़ रुपये में 521.5 लाख टन धान की खरीद

एमएसपी पर 98,457 करोड़ रुपये में 521.5 लाख टन धान की खरीद

नयी दिल्ली, सात जनवरी तीन नये कृषि कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गांरंटी की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार ने चालू खरीफ सत्र के दौरान अब तक 521.48 लाख टन धान की खरीद की है। यह खरीद, 98,457 रुपए में 68 लाख किसानों से की गई।

एक सरकारी बयान के अनुसार, ‘‘चालू खरीफ विपणन मौसम (केएमएस) 2020-21 में, सरकार मौजूदा एमएसपी योजना के तहत किसानों से एमएसपी कीमत पर 2020-21 खरीफ फसलों की खरीद जारी रखे हुये है।’’

धान की खरीद छह जनवरी तक 521.48 लाख टन हो चुकी है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 27.13 प्रतिशत अधिक है। खरीफ विपणन मौसम अक्टूबर से शुरू होता है।

बयान में कहा गया, ‘‘98,456.80 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य के भुगतान के साथ चालू खरीफ विपणन खरीद सत्र में लगभग 67.89 लाख किसानों को पहले ही लाभान्वित किया जा चुका है।’’

अभी तक हुई 521.48 लाख टन की कुल खरीद में से, अकेले पंजाब ने 202.77 लाख टन अनाज का योगदान दिया है।

इसमें कहा गया है, ‘‘छह जनवरी तक, 23,485.05 करोड़ रुपये मूल्य की 80,26,401 कपास गांठों की मात्रा की खरीद का लाभ 15,59,429 किसानों को हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Purchase of 521.5 lakh tonnes of paddy at MSP for Rs. 98,457 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे