पंजाब एंड सिंध बैंक को चौथी तिमाही में 161 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: May 22, 2021 20:58 IST2021-05-22T20:58:03+5:302021-05-22T20:58:03+5:30

Punjab & Sind Bank gets Rs 161 crore net profit in Q4 | पंजाब एंड सिंध बैंक को चौथी तिमाही में 161 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

पंजाब एंड सिंध बैंक को चौथी तिमाही में 161 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, 22 मई पंजाब एंड सिंध बैंक को लगातार आठ तिमाहियों में घाटे के बाद वित्तीय वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में 160.79 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ।

बैंक को गैर निष्पादित संपत्तियों में कमी और उनकी वसूली से जुड़े सुधार की वजह से यह लाभ हुआ।

हालांकि पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में बैंक को 2,732.90 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ जो वित्तीय वर्ष 2019-20 में हुए 990.80 करोड़ रुपए के शुद्घ घाटे से कहीं ज्यादा है।

बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ एस कृष्णन ने संवाददाताओं से कहा, "यह लाभ हमें अपनी गहन निगरानी और साथ ही वसूली की वजह से हुआ है। हालांकि यह चुनौतीपूर्ण समय था, हम सही संख्या में वसूली करने में सफल रहे।"

उन्होंने साथ ही कहा, "हम काफी हद तक गिरावट को रोकने में भी सफल रहे। इससे रिण कीमतें कम करने में मदद मिली और हम लाभ दर्ज करने में सक्षम हुए।"

सरकारी बैंक ने शनिवार को नियामकीय सूचना में बताया कि उसे वित्तीय वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 236.30 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। वित्तीय वर्ष 2020-21 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में भी उसे 2,375.53 करोड़ रुपए का भारी भरकम शुद्ध घाटा हुआ था।

वित्तीय वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में बैंक की कुल आय वित्तीय वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही के 8,826.92 करोड़ रुपए से 10.7 प्रतिशत गिरकर 7,876.72 करोड़ रुपए हो गयी।

बैंक की गैर निष्पादित संपत्तियां (एपीए) मार्च 2021 तिमाही में 13.76 प्रतिशत के ऊंचे स्तर पर बनी रही। मार्च 2020 तिमाही में एनपीए का स्तर 14.18 प्रतिशत था। मूल्य के लिहाज से वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति पर यह 9,334 करोड़ रुपए था जबकि एक साल पहले यह 8,874.57 करोड़ रुपए था।

बैंक का जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में शुद्ध एनपीए भी जनवरी-मार्च 2020 तिमाही के 8.03 प्रतिशत से आधा होकर 4.04 प्रतिशत रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab & Sind Bank gets Rs 161 crore net profit in Q4

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे