पंजाब मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, लोगों के घर पर सील किए हुए पैकेट में आटा भेजेंगे, लंबी-लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा, जानें असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 29, 2023 08:22 PM2023-07-29T20:22:57+5:302023-07-29T20:24:30+5:30

पंजाबः आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।

Punjab cabinet big decision will send flour in sealed packets to people's homes will not have stand in long queues know effect | पंजाब मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, लोगों के घर पर सील किए हुए पैकेट में आटा भेजेंगे, लंबी-लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा, जानें असर

file photo

Highlightsराशन दुकान धारक लोगों के घर पर विशेष रूप से सील किए हुए पैकेट में आटा भेजेंगे।लाभार्थियों को विशेष रूप से प्रतिकूल मौसम में लंबी-लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा।आम आदमी पार्टी सरकार ने योजना शुरू करने पर विराम लगा दिया था। 

चंडीगढ़ः पंजाब मंत्रिमंडल ने उचित दर दुकानों के मालिकों के साथ मिलकर लाभार्थियों को उनके घर पर गेहूं का आटा या गेहूं वितरित करने की संशोधित योजना को शनिवार को मंजूरी दे दी। यहां एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।

बयान में कहा गया है कि आटा राशन की दुकानों पर खुला बेचा जाएगा या राशन दुकान धारक लोगों के घर पर विशेष रूप से सील किए हुए पैकेट में आटा भेजेंगे। बयान में कहा गया है कि आटे का पैकेज हासिल करना एक अधिक सम्मानजनक तरीका होगा क्योंकि लाभार्थियों को विशेष रूप से प्रतिकूल मौसम में लंबी-लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा।

पिछले साल आटा घर-घर पहुंचाने की योजना नवनियुक्त वितरण एजेंसियों के जरिए लागू करने का विरोध करते हुए उचित दर दुकानों के मालिक पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय पहुंच गए थे, जिसके बाद आम आदमी पार्टी सरकार ने योजना शुरू करने पर विराम लगा दिया था। 

Web Title: Punjab cabinet big decision will send flour in sealed packets to people's homes will not have stand in long queues know effect

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे