शारीरिक रूप से अशक्त लोगों पर विशेष ध्यान देंगे सार्वजनिक सेवाएं देने वाले पोर्टल: सरकार

By भाषा | Updated: May 20, 2021 22:26 IST2021-05-20T22:26:20+5:302021-05-20T22:26:20+5:30

Public service portals will pay special attention to physically challenged people: Govt | शारीरिक रूप से अशक्त लोगों पर विशेष ध्यान देंगे सार्वजनिक सेवाएं देने वाले पोर्टल: सरकार

शारीरिक रूप से अशक्त लोगों पर विशेष ध्यान देंगे सार्वजनिक सेवाएं देने वाले पोर्टल: सरकार

नयी दिल्ली, 20 मई इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय दूसरे मंत्रालयों के साथ मिलकर ऐसे पोर्टल तैयार कर रहा है जहां एक ही मंच के जरिए नागरिकों को सार्वजनिक सेवाएं दी जाएंगी और इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि पोर्टल शारीरिक रूप से अशक्त लोगों के लिए सुगम हो। मंत्रालय के के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह कहा।

मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव राजेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार अगले पांच साल में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में डिजिटल अर्थव्यवस्था का हिस्सा मौजूदा पांच-आठ प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने पर ध्यान दे रही है। इसके लिए संसाधनों का अधिकतम डिजिटलीकरण करने पर ध्यान देने की जरूरत है।

कुमार ने वैश्विक सुगम्यता जागरुकता दिवस के मौके पर आयोजित ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम कार्यक्रम में कहा, "हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी मंत्रालयों के साथ काम कर रहे हैं कि उनके डिजिटल इंटरफेस को बदला जा सके। इस बदलाव में हम सुगम्यता के विषय पर विशेष ध्यान देंगे।"

उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय सार्वजनिक पोर्टल, राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है जहां लोग स्वास्थ्य क्षेत्र की हर वेबसाइट के लिए अलग-अलग लॉगइन क्रेडेंशियल बनाने के बजाए एक ही मंच पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं हासिल करने में सक्षम होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public service portals will pay special attention to physically challenged people: Govt

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे