मुंबई में संपत्ति का पंजीकरण बढ़ा, लेकिन रीयल्टी क्षेत्र के लिए 2020-21 मुश्किल साल रहेगा : क्रिसिल
By भाषा | Updated: November 19, 2020 21:30 IST2020-11-19T21:30:53+5:302020-11-19T21:30:53+5:30

मुंबई में संपत्ति का पंजीकरण बढ़ा, लेकिन रीयल्टी क्षेत्र के लिए 2020-21 मुश्किल साल रहेगा : क्रिसिल
मुंबई, 19 नवंबर देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में शुल्कों में कटौती के बाद संपत्ति के पंजीकरण में 1.3 गुना की वृद्धि हुई है, लेकिन 2020-21 का साल रीयल्टी क्षेत्र के लिए मुश्किल रहने वाला है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
क्रिसिल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 10 शीर्ष शहरों में रीयल्टी क्षेत्र की प्राथमिक बिक्री में 50 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है।
क्रिसिल की शोध इकाई की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘महाराष्ट्र ने दिसंबर तक स्टाम्प शुल्क को पांच प्रतिशत से घटाकर दो प्रतिशत कर दिया है। उसके बाद मार्च, 2021 तक स्टाम्प शुल्क तीन प्रतिशत रहेगा। इसकी वजह से मुंबई और शेष राज्य में पिछले दो माह के दौरान संपत्ति के पंजीकरण में आश्चर्यजनक रूप से 1.1 से 1.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
हालांकि, इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर 10 शीर्ष शहरों में चालू वित्त वर्ष में संपत्ति की बिक्री में 40 से 50 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है।
क्रिसिल ने कहा कि अक्टूबर में रीयल एस्टेट की मांग में सुधार उम्मीद से कहीं अधिक तेज रहा है। त्योहारी सीजन के बाद यह मांग कैसी रहती है, इसके देखने की जरूरत होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।