अक्टूबर में निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश रिकॉर्ड 12.9 अरब डॉलर पर

By भाषा | Updated: November 16, 2021 17:22 IST2021-11-16T17:22:00+5:302021-11-16T17:22:00+5:30

Private equity, venture capital investments hit record $12.9 billion in October | अक्टूबर में निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश रिकॉर्ड 12.9 अरब डॉलर पर

अक्टूबर में निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश रिकॉर्ड 12.9 अरब डॉलर पर

नयी दिल्ली, 16 नवंबर निजी इक्विटी (पीई) एवं उद्यम पूंजी (वीसी) निवेश अक्टूबर में बड़े सौदे होने से 12.9 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

सलाहकार फर्म ईवाई और उद्योग निकाय आईवीसीए ने मंगलवार को अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

इसके मुताबिक अक्टूबर, 2020 में हुए 7.5 अरब डॉलर के पीई एवं वेंचर कैपिटल निवेश की तुलना में अक्टूबर, 2021 में यह आंकड़ा 71 प्रतिशत अधिक रहा।

वहीं सितंबर, 2021 की तुलना में यह आंकड़ा 2.5 गुना अधिक है जब पीई एवं वेंचर कैपिटल निवेश सिर्फ 5.2 अरब डॉलर रहा था।

अगर लेनदेन की संख्या के हिसाब से देखें, तो अक्टूबर में संपन्न 127 सौदे एक साल पहले की समान अवधि में हुए 92 सौदों से अधिक हैं। लेकिन सितंबर, 2021 में यह संख्या 134 रही थी।

ईवाई के पार्टनर विवेक सोनी ने कहा, ‘‘वर्ष, 2021 में पीई एवं वेंचर कैपिटल निवेश लगातार बढ़ रहा है और यह अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुका है। इस साल अक्टूबर तक कुल पीई एवं वेंचर कैपिटल निवेश 65.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो वर्ष, 2020 के स्तर से 38 फीसदी अधिक है।’’

दरअसल, अक्टूबर में अधिक मूल्य वाले सौदे होने से यह निवेश काफी बढ़ा। रिपोर्ट कहती है कि इस महीने में 10 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य के 21 सौदे हुए जिनकी कुल राशि 10.9 अरब डॉलर की थी।

रियल एस्टेट एवं ढांचागत क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में विशुद्ध पीई एवं वेंचर कैपिटल निवेश भी पिछले महीने 12.1 अरब डॉलर रहा, जो अक्टूबर, 2020 के 4.8 अरब डॉलर की तुलना में 2.5 गुना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Private equity, venture capital investments hit record $12.9 billion in October

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे