सरसों, सोयाबीन, पाम एवं पामोलीन तेल की कीमतों में सुधार

By भाषा | Published: November 28, 2020 08:44 PM2020-11-28T20:44:04+5:302020-11-28T20:44:04+5:30

Prices of mustard, soybean, palm and palmolein oil improve | सरसों, सोयाबीन, पाम एवं पामोलीन तेल की कीमतों में सुधार

सरसों, सोयाबीन, पाम एवं पामोलीन तेल की कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 28 नवंबर अंतरराष्ट्रीय बाजार में हल्के तेलों की मांग बढ़ने के बीच सूरजमुखी और सोयाबीन डीगम तेल के भाव महंगा होने के कारण देश के अंदर सरसों की मांग में वृद्धि हुई है जिससे शनिवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सरसों तेल कीमतों में सुधार का रुख देखने को मिला। इसके अलावा सोयाबीन तेलों, सीपीओ एवं पामोलीन तथा बिनौला मिल डिलिवरी तेल कीमतों में भी सुधार दर्ज हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन डीगम और सूरजमुखी तेल के महंगा होने से देश में सरसों की काफी मांग है और सहकारी संस्था नाफेड के पास बहुत सीमित मात्रा में सरसों का स्टॉक बचा है। मौजूदा परिस्थिति में सरसों तेलों के भाव लाभ दर्शाते बंद हुए।

उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह हरियाणा में नाफेड ने सरसों की बिक्री 5,872 रुपये क्विन्टल के भाव की, जबकि हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में शुक्रवार को नाफेड ने 155 टन सरसों की बिक्री 5,451 रुपये क्विन्टल के भाव से की। उन्होंने कहा कि नाफेड के द्वारा इस कम भाव पर बिक्री का क्या औचित्य है जबकि खुदरा मंडी में उपभोक्ताओं को सरसों तेल लगभग 140 रुपये लीटर के पुराने भाव पर ही मिल रहा है? सूत्रों ने कहा कि आगरा की सलोनी मंडी में बिचौलियों ने शुक्रवार को ही 6,400 रुपये क्विन्टल के भाव सरसों बेची है। ऐसे में इस बात कि इस बात की पूरी आशंका है कि बिचौलिये हरियाणा का माल सलोनी मंडी में महंगे दाम पर खपाकर फायदा उठा रहे हैं जबकि उपभोक्ताओं को कम दाम पर बिक्री का लाभ नहीं मिल रहा है।

सूत्रों ने कहा कि देश में सरसों की मांग है जो जाड़े में और बढ़ेगी। बाजार भी टूटा नहीं है तो ऐसी परिस्थिति में कम भाव पर सरसों बिक्री करने का औचित्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि सूरजमुखी तेल के महंगा होने से विश्व स्तर पर सबसे सस्ता हल्का तेल होने के कारण सोयाबीन डीगम की मांग बढ़ी है। वहां यह मांग और बढ़ने के आसार हैं जिसकी वजह से स्थानीय मंडियों में सोयाबीन तेल कीमतों में भी पर्याप्त सुधार आया तथा सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल के भाव लाभ दर्शाते बंद हुए।

सूत्रों ने कहा कि हरियाणा और पंजाब में सोयाबीन डीगम का आयात करने पर कुल खर्च और मुनाफा जोड़कर भाव लगभग 114 रुपये किलो बैठता है जबकि इन राज्यों में बिनौला का भाव लगभग 100.15 रुपये किलो बैठता है। दाम सस्ता होने के कारण मांग बढ़ने से बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) की कीमतों में सुधार आया।

उन्होंने कहा कि डीगम के मुकाबले बिनौला को बढ़िया माना जाता है और इतिहास में संभवत: पहली बार इसका भाव सोयाबीन डीगम से 13 रुपये किलो नीचे हुआ है। मौजूदा स्थिति बनी रही तो बिनौला तेल की मांग और बढ़ेगी।

भारत में पाम तेल का आयात शुल्क घटाने के कारण मलेशिया में पाम तेल के भाव उसी अनुपात में बढ़ा दिये गये जिससे सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया। हालांकि, जाड़े में इन तेलों की मांग काफी घट जाती है।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को तेल-तिलहन के मामले में आयात पर निर्भरता कम से कम करने की ओर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि खाद्य तेल के लिए विदेशों पर निर्भरता बढ़ने से उनका मूल्य के संबंध में मनमाना रवैया होने पर हमारी स्थिति विकट होने का खतरा है।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,185 - 6,235 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,465- 5,515 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,000 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,160 - 2,220 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,870 - 2,020 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,990 - 2,100 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,750 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,450 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 10,530 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,820 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,150 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 10,350 रुपये।

पामोलीन कांडला- 9,550 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,550 - 4,600 लूज में 4,285 -- 4,315 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prices of mustard, soybean, palm and palmolein oil improve

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे