Price Hike: पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के बाद CNG-PNG ने आम लोगों को दिया झटका, इस माह तीसरी बार बढ़ोतरी, जानें नए रेट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 24, 2022 16:29 IST2022-03-24T16:28:14+5:302022-03-24T16:29:44+5:30
Price Hike: दिल्ली में सीएनजी की खुदरा बिक्री करने के साथ पीएनजी की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने अपनी वेबसाइट पर नई दरों की घोषणा की।

गुरुग्राम में इसका भाव 67.37 रुपये प्रति किलो हो गया है।
Price Hike: पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली में सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस पीएनजी की कीमतें भी एक रुपये तक बढ़ा दी गईं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 59.01 रुपये प्रति किलो हो गई है।
इस महीने में सीएनजी की कीमत में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले दोनों बार सीएनजी की कीमत में 50-50 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी। दिल्ली में सीएनजी की खुदरा बिक्री करने के साथ पीएनजी की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने अपनी वेबसाइट पर नई दरों की घोषणा की।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राकृतिक गैस की कीमतों में हुई वृद्धि की वजह से यह बढ़ोतरी की गई है। इस साल में अब तक सीएनजी के दाम 5.50 रुपये प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं। कीमतों में नई बढ़ोतरी के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 61.58 रुपये प्रति किलो हो गई है जबकि गुरुग्राम में इसका भाव 67.37 रुपये प्रति किलो हो गया है।
इसके साथ ही आईजीएल ने दिल्ली में पीएनजी के दाम भी एक रुपये प्रति घन मीटर तक बढ़ा दिए। अब पीएनजी 36.61 रुपये प्रति घन मीटर के भाव पर मिलेगी। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमत 35.86 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है जबकि गुरुग्राम में इसका भाव 34.81 रुपये प्रति इकाई होगा।
कीमतों में यह अंतर हर शहर में अलग-अलग लगने वाले वैट शुल्कों के कारण होता है। इसके पहले पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो चुकी है। पेट्रोल और डीजल के दाम में दो बार 80-80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है जबकि एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़कर कुछ शहरों में 1,000 रुपये से भी आगे निकल चुके हैं।