Prayagraj to Varanasi rail route: 75 मिनट में तय कीजिए प्रयागराज से वाराणसी की दूरी, गति 100 से 130 किलोमीटर प्रतिघंटा, 13 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी?, जानिए शेयडूल

By राजेंद्र कुमार | Updated: December 5, 2024 17:40 IST2024-12-05T17:35:56+5:302024-12-05T17:40:46+5:30

Prayagraj to Varanasi rail route: आधिकारिक बयान के मुताबिक, महाकुम्भ के दौरान इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचाल शुरू हो जाएगा और ट्रेनों की औसत गति 100 से 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

Prayagraj to Varanasi rail route Cover distance from Prayagraj to Varanasi in 75 minutes speed 100 to 130 kilometers per hour PM Modi inaugurate December 13 schedule | Prayagraj to Varanasi rail route: 75 मिनट में तय कीजिए प्रयागराज से वाराणसी की दूरी, गति 100 से 130 किलोमीटर प्रतिघंटा, 13 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी?, जानिए शेयडूल

file photo

Highlightsदोनों परियोजनाओं का उद्धघाटन महाकुम्भ से पहले किया जाएगा।ट्रेन से प्रयागराज से वाराणसी की यात्रा महज एक से सवा एक घंटे में पूरी हो जाएगी।प्रधानमंत्री अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान इस परियोजना का उद्घघाटन करेंगे।

Prayagraj to Varanasi rail route: उत्तर प्रदेश में अगले साल 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी महाकुंभ क्षेत्र में कई परियोजनाओं और प्रयागराज-वाराणसी रेल ट्रैक और गंगा रेल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के प्रयागराज आने के पहले ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को महाकुंभ की सभी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. फिर इसके अगले ही दिन यानी 8 दिसंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रयागराज में रेल रेल ट्रैक और गंगा रेल ब्रिज का निरीक्षण के बाद करने पहुंचेंगे. 

फिलहाल प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. प्रदेश सरकार प्रयागराज के संगम क्षेत्र में महाकुंभ क्षेत्र को एक नए जिले के रूप में अधिसूचित कर चुकी है. समूचा प्रयागराज शहर उसी तरह सजाया जा रहा है जैसे जैसे लोग दीपावली के पहले अपने घरों को सजाते हैं. इसी क्रम में सभी विभागों को अपने कार्यालयों और भवनों को सजाने के निर्देश दिए गए हैं.

शहर की सभी इमारतों को रौशन किए जाने की भी योजना है. इसके अतिरिक्त प्रमुख चौराहों और सड़कों को भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी जिस प्रयागराज-वाराणसी रेल ट्रैक का शुभारंभ करेंगे, उसके चलते प्रयागराज से वाराणसी के बीच 100 से 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन चल सकेगी.

वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेन से प्रयागराज से वाराणसी के बीच की दूरी को एक से सवा घंटे में पूरा किया जा सकेगा. मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन को लेकर सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इन्हें निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा.

जिन परियोजनाओं का पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे, उन्हें भी समय से पहले पूरा किए जाने के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. जिसके चलते लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा प्रयागराज आने वाली सभी महत्वपूर्ण सड़कों का नवीनीकरण तेजी से पूरा किया जा रहा है.

सभी चौराहों और सड़क सौंदर्यीकरण का कार्य प्रयागराज विकास प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है. मंडलायुक्त के मुताबिक, नगर निगम की ओर से स्ट्रीट लाइटिंग और थीमेटिक लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है. विद्युत विभाग की ओर से सभी पावर केबल्स को बिछाने का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है.

महाकुंभ मेला क्षेत्र गंगा नदी पर 30 पांटून पुलों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. प्रधानमंत्री के दौरे पहले 19 पांटून पुलों के निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा और सभी पुल पूरी तरह से संचालित होने लगेंगे. शेष 11 पांटून पुलों  का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा. 

Web Title: Prayagraj to Varanasi rail route Cover distance from Prayagraj to Varanasi in 75 minutes speed 100 to 130 kilometers per hour PM Modi inaugurate December 13 schedule

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे