प्रवास कुमार सिंह ने केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ली

By भाषा | Published: February 22, 2021 04:37 PM2021-02-22T16:37:57+5:302021-02-22T16:37:57+5:30

Pravas Kumar Singh Sworn In As Member Of Central Electricity Regulatory Commission | प्रवास कुमार सिंह ने केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ली

प्रवास कुमार सिंह ने केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ली

नयी दिल्ली, 22 फरवरी बिजली मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि प्रवास कुमार सिंह ने केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) के सदस्य के रूप में शपथ ली है।

बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘बिजली मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर के सिंह ने प्रवास कुमार सिंह को सोमवार को सीईआरसी के सदस्य के रूप में शपथ दिलायी।’’

सिंह को 16 दिसंबर, 2020 को सीईआरसी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था। विधि स्नातक, सिंह इससे पहले झारखंड एसईआरसी में सदस्य के रूप में कार्यरत थे।

सीईआरसी का गठन भारत सरकार ने विद्युत नियामक आयोग कानून, 1998 के प्रावधानों के तहत किया है।

आयोग में चेयरपर्सन और चार अन्य सदस्य होते हैं। इनमें केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के चेयरपर्सन शामिल हैं जो आयोग के पदेन सदस्य होते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pravas Kumar Singh Sworn In As Member Of Central Electricity Regulatory Commission

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे