पॉवरग्रिड ने राजस्थान में पारेषण प्रणाली चालू की

By भाषा | Updated: October 7, 2021 18:44 IST2021-10-07T18:44:30+5:302021-10-07T18:44:30+5:30

POWERGRID commissioned transmission system in Rajasthan | पॉवरग्रिड ने राजस्थान में पारेषण प्रणाली चालू की

पॉवरग्रिड ने राजस्थान में पारेषण प्रणाली चालू की

नयी दिल्ली सात अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पॉवरग्रिड) ने राजस्थान सौर ऊर्जा क्षेत्र (एसईजेड) पार्ट-सी से जुड़ी पारेषण प्रणाली चालू की है।

विद्युत मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि पॉवरग्रिड की पूर्ण अनुषंगी कंपनी पावरग्रिड खेतड़ी ट्रांसमिशन सिस्टम लिमिटेड (पीकेटीएसएल) ने इस प्रणाली को चार अक्टूबर को चालू किया है। यह राजस्थान राज्य में स्थापित सबसे बड़ी अंतरराज्यीय शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) वाली परियोजनाओं में से एक है।

पारेषण परियोजना में खेतड़ी (राजस्थान) में एक नया 765 केवी सब-स्टेशन शामिल है। यह पारेषण प्रणाली सब-स्टेशन 765 केवी डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन के माध्यम से दिल्ली में झटिकारा को जोड़ने के साथ-साथ 400 केवी डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन के माध्यम से सीकर (राजस्थान) को भी जोड़ती है।

मंत्रालय के अनुसार पीकेटीएसएल प्रणाली के चालू होने से राजस्थान से देश के विभिन्न हिस्सों में अक्षय ऊर्जा के पारेषण की सुविधा होगी। इससे उद्योगों, घरों और व्यवसायों को लाभ मिलेगा, जिससे राजस्थान सहित देश के आर्थिक विकास को समग्र रूप से बढ़ावा मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: POWERGRID commissioned transmission system in Rajasthan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे