बिजली मंत्री ने ब्रिटेन को हरित हाइड्रोजन क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया

By भाषा | Updated: August 17, 2021 23:58 IST2021-08-17T23:58:26+5:302021-08-17T23:58:26+5:30

Power minister invites UK to invest in green hydrogen sector | बिजली मंत्री ने ब्रिटेन को हरित हाइड्रोजन क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया

बिजली मंत्री ने ब्रिटेन को हरित हाइड्रोजन क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया

केंद्रीय बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने ब्रिटेन के निवेशकों को आगामी हरित हाइड्रोजन और लिथियम-आयन की बोलियों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। सिंह ने मंगलवार को यहां सीओपी 26 अध्यक्ष आलोक शर्मा के साथ बैठक की। इस बैठक में बिजली सचिव, एमएनआरई सचिव और भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त भी मौजूदा थे। बिजली मंत्रालय ने कहा कि बैठक के दौरान 2030 तक भारत के 450 गीगावॉट की अक्षय ऊर्जा की स्थापित क्षमता के लक्ष्य के मद्देनजर स्टोरेज क्षमता बढ़ाने पर विचार किया गया। मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन को हरित हाइड्रोजन और लिथियम आयन की आगामी बोलियों में भाग लेने को आमंत्रित किया गया है। बयान में कहा गया है कि ब्रिटेन ने हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग की मंशा जताई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power minister invites UK to invest in green hydrogen sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे