पावर मैक ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लि. से 9,294 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल किया

By भाषा | Updated: June 28, 2021 17:24 IST2021-06-28T17:24:39+5:302021-06-28T17:24:39+5:30

Power Mac Central Coalfields Ltd. Received a contract worth Rs 9,294 crore from | पावर मैक ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लि. से 9,294 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल किया

पावर मैक ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लि. से 9,294 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल किया

नयी दिल्ली, 28 जून पावर मैक प्रोजेक्ट्स लि. ने सोमवार को कहा कि उसने कोल इंडिया की इकाई सीसीएल से कोयला खदान के विकास और परिचालन को लेकर 9,294 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है।

परियोजना का आबंटन पावर मैक और एएमआर इंडिया लि. के समूह को किया गया है। इस समूह में पावर मैक की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत जबकि एएमआर इंडिया लि. की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत होगी।

पावर मैक ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी को कोल इंडिया की अनुषंगी सेंट्रल कोलफील्ड्स लि. (सीसीएल) से खान के विकास और परिचालन परियोजना के लिये 9,294 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।’’

परियोजना दस्तावेज के अनुसार अनुबंध में झारखंड के रामगढ़ और बोकारो जिलों में स्थित कोतरे बसंतपुर पाचमो ओसीपी स्थित परियोजना से संबद्ध बुनियादी ढांचे का विकास और खदान क्षेत्र के ऊपर पड़े चट्टान, मिट्टी आदि को हटाना तथा कोकिंग कोल की निकासी आदि शामिल हैं।

इस परियोजना में कुल कोयला निकाले जाने की क्षमता करीब 10.5 करोड़ टन है। जबकि सालाना क्षमता 50 लाख टन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power Mac Central Coalfields Ltd. Received a contract worth Rs 9,294 crore from

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे