पावर ग्रिड ने इनविट के लिये दस्तावेज जमा किया, 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

By भाषा | Published: January 28, 2021 05:26 PM2021-01-28T17:26:50+5:302021-01-28T17:26:50+5:30

Power Grid submits documents for INVIT, plans to raise Rs 5,000 crore | पावर ग्रिड ने इनविट के लिये दस्तावेज जमा किया, 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

पावर ग्रिड ने इनविट के लिये दस्तावेज जमा किया, 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

नयी दिल्ली, 28 जनवरी सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाने के लिये बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इनविट) लाने को लेकर बाजार नियामक सेबी के पास विवरण पुस्तिका जमा किया है।

यह देश में किसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी द्वारा लाया गया पहला इनविट होगा। पेशशकश में नये निर्गम के साथ बिक्री पेशकश शामिल है।

इनविट म्यूचुअल फंड की तरह है। इसमें बुनियादी ढांचा क्षेत्र में व्यक्ति या संस्थागत निवेशक रिटर्न के रूप में आय प्राप्त करने के लिये प्रत्यक्ष रूप से छोटी राशि निवेश करते हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा की गयी विवरण पुस्तिका के अनुसार बिजली पारेषण से जुड़ी कंपनी की नये निर्गम के जरिये 4,999.48 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। बिक्री पेशकश राशि के बारे में जानकारी नहीं दी गयी है।

पावर ग्रिड इनविट यूनिट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई में सूचीबद्ध कराने का प्रस्ताव है।

ट्रस्ट के शुरूआती पार्टफोलियो संपत्ति पांच संपत्ति...पावरग्रिड विजाग ट्रांसमिशन लि. (पीवीटीएल), पावरग्रिड काला अंब ट्रांसमिशन लि. (पीकेएटीएल), पावर ग्रिड परली ट्रांसमिशन लि. (पीपीटीएल), पावर ग्रिड वरोरा ट्रांसमिशन लि. (पीडब्ल्यूटीएल) और पावर ग्रि जबलपुर ट्रांसमिशल लि. (पीजेटीएल) शामिल होंगी।

जुटायी गयी राशि का उपयोग कर्ज भुगतान और अन्य सामान्य कार्यों में किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power Grid submits documents for INVIT, plans to raise Rs 5,000 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे