पावर ग्रिड ने सीकर-II अलीगढ़ ट्रासंमिशन लि. का अधिग्रहण किया

By भाषा | Published: June 8, 2021 07:02 PM2021-06-08T19:02:22+5:302021-06-08T19:02:22+5:30

Power Grid Sikar-II Aligarh Transmission Ltd. acquired | पावर ग्रिड ने सीकर-II अलीगढ़ ट्रासंमिशन लि. का अधिग्रहण किया

पावर ग्रिड ने सीकर-II अलीगढ़ ट्रासंमिशन लि. का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली, आठ जून सार्वजनिक क्षेत्र की पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (पीजीसीआईएल) ने पारेषण परियोजना एसएटीएल का अधिग्रहण किया है। इससे राजस्थान के 8,100 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षेत्रों से बिजली का पारेषण किया जा सकेगा।

सीकर-II अलीगढ़ ट्रांसमिशन लि. (एसएटीएल) का गठन 17 मई, 2020 को हुआ था। हालांकि इसका अब तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू नहीं हुआ है।

पीजीसीआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली में सफल बोलीदाता के रूप में चुने जाने के बाद पीजीसीआईएल ने आठ जून, 2021 को एसएटीएल का अधिग्रहण किया है।’’

एसएटीएल विशेष उद्देश्यीय कंपनी (एसपीवी) है। इसका गठन दूसरे चरण के अंतर्गत राजस्थान में सौर ऊर्जा क्षेत्रों (8,100 मेगावाट) से बिजली पारेषण को लेकर पारेषण व्यवस्था मजबूत करने के लिये बनाओ, अपनाओ, परिचालन और रख-रखाव आधार पर किया गया है। अधिग्रहण में बोली प्रक्रिया में समन्वय का काम पीएफसी कंसल्टिंग ने किया।

पारेषण परियोजना के तहत 765 केवी डी/सी पारेषण लाइन की स्थापना तथा सबस्टेशन विस्तार कार्य राजस्थान और उत्तर प्रदेश में किये जाएंगे। परियोजना 18 महीने में पूरी होगी।

अधिग्रहण 21.56 करोड़ रुपये में किया गया है। इसमें 10-10 रुपये के 10,000 इक्विटी शेयर भी शामिल है। अधिग्रहण की तिथि के दिन कंपनी की संपत्ति और देनदारियां भी इसमें शामिल होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power Grid Sikar-II Aligarh Transmission Ltd. acquired

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे