डिस्कॉम पर बिजली उत्पादक कंपनियों का बकाया अक्टूबर में बढ़कर 93,609 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: December 14, 2021 15:21 IST2021-12-14T15:21:45+5:302021-12-14T15:21:45+5:30

Power generation companies' dues on discoms increased to Rs 93,609 crore in October | डिस्कॉम पर बिजली उत्पादक कंपनियों का बकाया अक्टूबर में बढ़कर 93,609 करोड़ रुपये पर

डिस्कॉम पर बिजली उत्पादक कंपनियों का बकाया अक्टूबर में बढ़कर 93,609 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) पर बिजली उत्पादक कंपनियों (जेनको) का कुल बकाया इस साल अक्टूबर से फिर से बढ़ा है, जो इस क्षेत्र में बढ़ते संकट को दर्शाता है।

बिजली मंत्रालय द्वारा 29 नवंबर, 2021 एक रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया गया, जिससे यह जानकारी मिली है।

अक्टूबर में डिस्कॉम पर 45 दिन की मियाद या ग्रेस की अवधि के बाद कुल बकाया राशि 93,609 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। यह पिछले महीने यानी सितंबर में 91,738 करोड़ रुपये थी।

डिस्कॉम पर कुल बकाया इस साल जनवरी से कम होना शुरू हो गया था, जब यह दिसंबर, 2020 के 99,831 करोड़ रुपये से घटकर जनवरी में 97,334 करोड़ रुपये रह गया। इसके बाद यह किसी महीने घटा, तो किसी महीने बढ़ा या स्थिर रहा।

मार्च में यह घटकर 80,281 करोड़ रुपये पर आ गया, वहीं जुलाई में बढ़कर 98,909 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद अगस्त में यह फिर घटकर 98,042 करोड़ रुपये रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power generation companies' dues on discoms increased to Rs 93,609 crore in October

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे