पावर एक्सचेंज इंडिया ने बिजली कारोबार को सुगम बनाने के लिये एकीकृत हाजिर बाजार की शुरूआत की

By भाषा | Updated: December 20, 2021 15:58 IST2021-12-20T15:58:59+5:302021-12-20T15:58:59+5:30

Power Exchange India launches integrated spot market to facilitate power trading | पावर एक्सचेंज इंडिया ने बिजली कारोबार को सुगम बनाने के लिये एकीकृत हाजिर बाजार की शुरूआत की

पावर एक्सचेंज इंडिया ने बिजली कारोबार को सुगम बनाने के लिये एकीकृत हाजिर बाजार की शुरूआत की

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर पावर एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (पीएक्सआईएल) ने बिजली बाजार में परंपरागत ऊर्जा के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के कारोबार को सुगम बनाने को लेकर एकीकृत ‘डे अहेड स्पॉट’ बाजार शुरू किये जाने की सोमवार को घोषणा की।

‘डे अहेड मार्केट’ से आशय अगले दिन की आपूर्ति को लेकर बिजली खरीद के लिए किये गये समझौते से है।

पीएक्सआईएल ने अपने एक बयान में कहा कि एकीकृत ‘डे अहेड स्पॉट (आई-डास) मार्केट की शुरुआत से परंपरागत ऊर्जा के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के आदान-प्रदान का एकीकरण होगा। पीएक्सआईएल देश का पहला संस्थागत रूप से प्रवर्तित बिजली बाजार है।

आई-डास के आने से प्रतिभागियों को नवीकरणीय ऊर्जा के साथ परंपरागत ऊर्जा में भी लेनदेन के ऑर्डर देने में सहूलियत होगी। इसकी मदद से एक ही बोली विंडो से ऑर्डर जारी किए जा सकते हैं।

आई-डास को इस तरह बनाया गया है कि दोनों तरह की ऊर्जा का एकीकृत लेनदेन प्रसंस्करण बेहद पारदर्शी, लचीले एवं प्रतिस्पर्द्धी ढंग से किया जा सकता है।

इसकी मदद से नवीकरणीय ऊर्जा के खरीदार एवं विक्रेता दोनों को ही किसी भी श्रेणी में बिजली की खरीद-बिक्री का मौका मिलेगा और इससे उनका पोर्टफोलियो भी सुधरेगा।

इस मौके पर पीएक्सआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभजीत कुमार सरकार ने कहा, "आई-डास हमारी एक नई पेशकश है जिसे देश में बिजली बाजार परिदृश्य को मजबूत करने के लिए लाया गया है। इससे नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादकों को बाजार में बिजली सीधे बेचने का एक मौका मिलता है।"

उन्होंने कहा कि आई-डास की शुरुआत से नवीकरणीय ऊर्जा की कटौती में कमी आएगी और यह क्षेत्र अपनी क्षमताओं का विस्तार कर पाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power Exchange India launches integrated spot market to facilitate power trading

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे