बिजली मांग 182.89 गीगावाट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंची

By भाषा | Updated: December 30, 2020 23:03 IST2020-12-30T23:03:07+5:302020-12-30T23:03:07+5:30

Power demand reached an all-time high of 182.89 GW | बिजली मांग 182.89 गीगावाट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंची

बिजली मांग 182.89 गीगावाट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंची

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर देश में बिजली की मांग बुधवार सुबह 182.89 गीगावाट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गयी। विद्युत सचिव एस. एन. सहाय ने यह जानकारी दी।

सहाय ने ट्वीट किया, ‘‘ आज (बुधवार) देशभर में बिजली की मांग सुबह नौ बजकर 48 मिनट पर 1,82,888 मेगावाट (182.89 गीगावाट) के उच्च स्तर को छू गयी। इससे पहले देश में बिजली की उच्चतम मांग 30 मई 2019 को दोपहर दो बजकर 58 मिनट पर 1,82,610 मेगावाट दर्ज की गयी थी।’’

बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से पिछले साल दिसंबर में व्यस्तम समय में बिजली की उच्च मांग 170.49 गीगावाट थी।

ऐसे समय जब कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवसथा के सभी क्षेत्रों पर असर पड़ा है बिजली की मांग का सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचना अपने आप में महत्वपूर्ण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power demand reached an all-time high of 182.89 GW

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे