चीन में बिजली कटौती से कंपनियों के कामकाज प्रभावित

By भाषा | Updated: October 1, 2021 20:21 IST2021-10-01T20:21:49+5:302021-10-01T20:21:49+5:30

Power cut in China affected the functioning of companies | चीन में बिजली कटौती से कंपनियों के कामकाज प्रभावित

चीन में बिजली कटौती से कंपनियों के कामकाज प्रभावित

बीजिंग, एक अक्टूबर चीन में बिजली की कमी के कारण कई प्रांतों में व्यापक स्तर पर विद्युत आपूर्ति में कटौती हुई है। उन प्रांतों में काम करने वाली कई अमेरिकी कंपनियों ने कहा है कि बिजली की किल्लत से उनका कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

शंघाई में अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (एमचैम) के अध्यक्ष केर गिब्स ने कहा कि बिजली कटौती के कारण व्यापार को नुकसान हुआ है। ऑर्डर रद्द कर दिए गए हैं और कच्चे माल का नुकसान हुआ है।

चीन के कई प्रांतों में पिछले कुछ हफ्तों में बिजली संकट के कारण 1,200 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एसोसिएशन के 3,000 से अधिक सदस्यों ने बिजली की कमी को कम करने के तरीकों पर स्थानीय अधिकारियों के साथ बातचीत की।

गिब्स ने बृहस्पतिवार को हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया, ‘‘कंपनियों को एक या दो घंटे पहले कहा जा रहा है कि उन्हें काम बंद करने की जरूरत है।"

चीन में दर्जनों कोयला बिजली संयंत्रों के उत्पादन में गिरावट के कारण बिजली कटौती ने उद्योगों को प्रभावित किया है। इससे विनिर्माण क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसने चीन को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power cut in China affected the functioning of companies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे