ब्रिटेन के लिए उड़ानें स्थगित होने से पर्यटकों की आवाजाही पर असर नहीं होगा: उद्योग
By भाषा | Updated: December 21, 2020 20:12 IST2020-12-21T20:12:02+5:302020-12-21T20:12:02+5:30

ब्रिटेन के लिए उड़ानें स्थगित होने से पर्यटकों की आवाजाही पर असर नहीं होगा: उद्योग
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर सरकार ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस की एक नयी किस्म (स्ट्रेन) की चेतावनी के बाद 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन के लिए और ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को स्थगित कर दिया है। परिवहन उद्योग के लोगों का मानना है कि इससे पर्यटकों की आवाजाही पर कोई विशेष असर नहीं पड़ेगा।
इजमाईट्रिप के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ब्रिटेन के लिए उड़ानें रद्द होने से पर्यटकों की आवाजाही पर मामूली असर पड़ेगा। कोविड-19 की मौजूदा स्थिति तथा पृथकवास के नियमों की वजह से ब्रिटेन के पर्यटन ने अभी रफ्तार नहीं पकड़ी है।’’
उन्होंने कहा कि इससे घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। ‘‘ऐसे समय जबकि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के विकल्प सीमित हैं, यात्री भारतीय गंतव्यों का चयन करेंगे।’’
मेकमाईट्रिप के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि ब्रिटेन में अचानक हुए घटनाक्रम से उन यात्रियों में असमंजस है जो सर्दियों की छुट्टियों में अपने परिवार के पास जाने की योजना बना रहे थे।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अभी भारत से ब्रिटेन की यात्रा के लिए बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है। हालांकि, हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनो में घर वापस लौटने की तैयारी कर रहे ग्राहकों की ओर से पूछताछ बढ़ेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अपने भागीदारों के साथ स्थिति पर नजर है। हम घर वापस लौटने के इच्छुक यात्रियों की चिंताओं को दूर करने के लिए काम करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।