Share Price Today: PNB के स्टॉक्स जबरदस्त उछाल, 7% से ज्यादा पर बाजार में कर रहा कारोबार
By आकाश चौरसिया | Updated: July 29, 2024 10:57 IST2024-07-29T10:31:27+5:302024-07-29T10:57:59+5:30
PNB Share Price Today: पंजाब नेशनल बैंक पिछले सप्ताह से लगातार आज यानी सोमवार को खुले मार्केट में भी अपनी बढ़त बनाए हुए है। गौरतलब है कि इसका एक शेयर 127 के भाव पर अभी चल रहा है।

फोटो क्रेडिट- एक्स
PNB Share Price Today: पंजाब नेशनल बैंक आज अपने रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर यानी कि 120.03 रु प्रति शेयर के हिसाब से खुला, लेकिन इसके बाद तो लगातार मार्केट में बढ़त बनाए हुए हैं। फिलहाल अभी इसका एक शेयर 127 रुपए पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, 7 अंकों के साथ यह अपने पुराने लेवल से काफी आगे निकल गया है। यदि बंद हुए बाजार की यानी कि शुक्रवार को देखें तो उस दिन यह अच्छी बढ़त के साथ 117.7 पर बंद हुआ था।
हालांकि, पीएनबी का मार्केट वैल्यू भी बढ़कर 132,033 करोड़ रुपए जा पहुंची है। यह अपने 52वें हफ्ते के स्तर को पहले ही पार कर चुका है यानी कि 142.9 पर भी बीते हफ्ते कारोबार कर रहा था, गौरतलब है कि इस सबसे लो यानी कि इसके प्रति शेयर की कम कीमत 58.6 रुपए के आसपास रही है।
पीएनबी के शेयरों में 6 फीसदी की सीधी बढ़त आज मार्केट में देखने को मिली, जिसे माना जा रहा है कि यह बाकी अन्य बैंकों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। जबकि, कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट चल रही है, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा और इंडियन ओवरसीज बैंक में हल्की-फुल्की बढ़त जरूर है। सामान्य तौर पर निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही 0.35 फीसदी से मार्केट में बढ़त बनाए हुए हैं।
लंबे समय तक टिक सकते हैं निवेशक, जानें कैसे
पीएनबी के शेयरों ने फ्यूचर एंड ऑप्शन में वृद्धि और मजबूत स्थिति है, जिससे ये संभावित बढ़ोतरी की ओर इशारा कर रहा है। इससे एक बात तो साफ सामने आ रही है कि निवेशकों के लिए य मौका अच्छा है और वो अपनी पोजिशन को लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक में बढ़ते हुए शेयरों में एक बात और निकल के आ रही है कि आज मार्केट में निवेशक की रुचि निवेश करने में ज्यादा बनी हुई है, जिसका पीएनबी को सीधा फायदा हुआ है।