PNB Scam: 11,300 करोड़ की जालसाजी के बाद पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों गिरावट का दौर जारी
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 16, 2018 14:33 IST2018-02-16T13:06:26+5:302018-02-16T14:33:52+5:30
शुक्रवार सुबह शेयर बाजार खुलने के साथ ही पीएनबी के शेयर 125.70 रुपये की दर से खुले लेकिन तीन घंटे बाद ही इसमें भारी गिरावट देखने को मिली।

PNB Scam: 11,300 करोड़ की जालसाजी के बाद पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों गिरावट का दौर जारी
नई दिल्ली, 16 फरवरी। पंजाब नेशनल बैंक में 11 हजार 300 करोड़ की जालसाजी का मामला सामने आने के बाद शेयर मार्केट में पीएनबी के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। शुक्रवार सुबह शेयर बाजार खुलने के साथ ही पीएनबी के शेयर 125.70 रुपये की दर से लाल निशान के साथ खुले। तीन घंटे बाद ही इसमें गिरावट देखने को मिली। दोपहर करीब 12 बजे पीएनबी के शेयर 120 रुपये की दर पर जा पहुंचे, लेकिन करीब 12:30 बजे निम्न स्तर के उछाल के साथ इसकी दर 122.70 रुपये पर दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: करोड़ों के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी छोड़ चुके हैं देश, बीजेपी और कांग्रेस ने बताया एक दूसरे को जिम्मेदार
इससे पहले गुरुवार को कारोबारी शुरुआत से ही पीएनबी के शेयरों में 7 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में घपलेबाजी की खबर सामने आने के बाद बुधवार को बैंक के शेयरों की कीमतों में करीब 10 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बीते तीन महीनों में पीएनबी के शेयर इतने निचले स्तर पर इससे पहले दर्ज नहीं किए गए थे।
यह भी पढ़ें: पीएनबी घोटालाः आरोपी नीरव की पत्नी व भाई पर कसा शिकंजा, जारी किया गया नोटिस
बता दें कि पीएनबी ने जनवरी 2018 में सीबीआई में दक्षिण मुंबई स्थित अपनी शाखाओं से करीब 280 करोड़ रुपये की जालसाजी की शिकायत की थी, लेकिन इसी हफ्ते बैंक ने कहा कि ये घोटाला करीब 11300 करोड़ रुपये का हो सकता है। इस घोटाले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी, मेहुल चौकसी एवं अन्य के खिलाप एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: 11300 करोड़ का घोटाला, PNB ने 8 और कर्मचारियों को किया निलंबित, नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल नोटिस जारी
नीरव मोदी के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है। देश के बाहर आरोपी नीरव मोदी के होने की सूचना के बाद इंटरपोल को भी अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, डिफ्यूजन नोटिस जारी कर इंटरपोल के जरिए नीरव मोदी और अन्य सहयोगियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।