PNB घोटाला: FIR के बाद भी नीरव मोदी ने खोले दो शोरूम, कांग्रेस के साथ भी बताया जा रहा है कनेक्शन  

By पल्लवी कुमारी | Published: February 18, 2018 04:41 PM2018-02-18T16:41:23+5:302018-02-18T16:49:35+5:30

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 11,300 करोड़ के घोटाले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इसके बाद भी चल रहा है आरोपी नीरव मोदी का बिजनेस।

PNB SCAM: ed or cbi found new branch of nirav modi in macau kualalumpur and also have congress connection | PNB घोटाला: FIR के बाद भी नीरव मोदी ने खोले दो शोरूम, कांग्रेस के साथ भी बताया जा रहा है कनेक्शन  

PNB घोटाला: FIR के बाद भी नीरव मोदी ने खोले दो शोरूम, कांग्रेस के साथ भी बताया जा रहा है कनेक्शन  

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 11,300 करोड़ के घोटाले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। मामले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के दुनिया भर के ठिकानों पर सीबीआई तलाशी कर रही है। इस बीच एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। इंडिया टूडे के मुताबिक PNB घोटाला में नीरव मोदी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद भी उनका बिजनेस बंद नहीं हुआ है। नीरव मोदी ने अभी कुछ ही दिनों पहले दो नए शोरूम खोले हैं। यह दोनों नए शोरूम नीरव मोदी ने कुआलालंपुर और मकाऊ में खोले हैं।

यह भी पढ़ें- PNB घोटाला: मायावती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना तो राहुल गांधी ने वित मंत्री से मांगा जवाब

दूसरी ओर ईडी, सीबीआई लगातार पूरे देश में नीरव मोदी के सारे ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 18 फरवरी रविवार को शाम के 4 बजे तक ईडी ने PNB घोटाला  से जुड़े तकरीबन 47 अड्डों पर छापेमारी ती है। जिसमें दिल्ली के साकेत, वसंत कुंड और रोहिणी के शोरूम भी शामिल हैं।



वहीं, इस मामले में अब कांग्रेस के साथ भी नीरव मोदी का कनेक्शन जोड़ा जा रहा है। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने न्यूज एजेंसी ANI को कहा कि पंजाब नेशनल घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी का कई कांग्रेस नेता और राहुल गांधी से भी संबंध हैं। इस मामले की सारी सच्चाई जल्द ही सबके सामने होगी और इस मुद्दे पर अब इस बार कांग्रेस पार्टी को भी जवाब देना पड़ेगा। 

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ 11300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में सीबीआई ने शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।  इन तीनों को 14 दिन की सीबीआई रिमांड में दिया गया है। जिसमे पीएनबी के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्ठी, मनोज खरात (पूर्व पीएनबी अधिकारी) और हेमंत भट्ट शामिल हैं।  

Web Title: PNB SCAM: ed or cbi found new branch of nirav modi in macau kualalumpur and also have congress connection

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे