PNB घोटाला: मायावती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना तो राहुल गांधी ने वित मंत्री से मांगा जवाब

By स्वाति सिंह | Published: February 18, 2018 04:36 PM2018-02-18T16:36:42+5:302018-02-18T16:39:06+5:30

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले को राजनैतिक माहौल गरमाया हुआ है। पार्टियां लगातार एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करती नजर आ रहीं हैं।

Bahujan Samaj Party supremo Mayawati ask question over PNB sacm, Congress president Rahul gandhi also raise voice | PNB घोटाला: मायावती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना तो राहुल गांधी ने वित मंत्री से मांगा जवाब

PNB घोटाला: मायावती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना तो राहुल गांधी ने वित मंत्री से मांगा जवाब

नई दिल्ली, 18 फरवरी: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर  विपक्षी पार्टियां लगातार पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर उंगली उठा रहीं हैं। रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा 'पीएम मोदी बच्चों को परीक्षा पास करने का तरीका 2 घंटों तक बताते हैं, लेकिन 22,000 करोड़ रुपये के घोटाले पर वह 2 मिनट भी नहीं बोलते हैं।' 



उन्होंने फिर यह भी लिखा, 'मिस्टर जेटली भी छिपे हुए हैं। एक दोषी के तरह व्यवहार करना बंद करिए और मामले पर कुछ बोलिए।' राहुल ने यह ट्वीट #ModiRobsIndia हैशटैग के साथ किया है।  

इससे पहले शुक्रवार राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, 'घोटालेबाजों के भागने का फॉर्म्युलाः La(Mo) + Ni(Mo) --Na(Mo)---> Bha(Go)।  



दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी रविवार को घोटाले को लेकर सरकार पर कई सवाल खड़ें किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नाक के नीचे से हजारों करोड़ों का महाघोटाला हो गया और सरकार सोने का बहाना करती रही।  उन्होंने सरकार पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि क्या जनधन योजना के तहत करोड़ों गरीबों और आम जनता की कमाई का पैसा अपने चहेते उद्योगपतियों व को गबन के लिये ही सरकारी बैंकों में जमा कराया था?' फिर उन्होंने कहा कि मोदी के उस वादे का क्या हुआ जिसमे उन्होंने कहा था कि ना खायेंगे और ना खाने देंगे।  

यह भी पढ़ें- PNB Scam: पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी ने कबूला 'LoU जारी करने के बदले मिलती थी रिश्वत'

मायावती ने यह भी कहा कि सीबीआई के अनुसार ज्यादातर घोटाला सन 2017-18 यानि चालू वर्ष में हुआ है, तो फिर क्या इस बैंकिंग महाघोटाले के लिये नरेन्द्र मोदी सरकार कोई ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लेकर इसके मुख्य दोषियों के ख़िलाफ सख़्त कार्रवाई करने की हिम्मत रखती है।  जिससे आगे बैंकिंग व्यवस्था में जनता का विश्वास बहाल हो सके?।  उन्होंने कहा, 'आखिर क्या वजह है कि अपने देश से अरबों-खरबों रूपयों का घोटाला करने वाले लोग जैसे-ललित मोदी, विजय माल्या और अब नीरव मोदी एण्ड कम्पनी आदि जैसे लोग बड़ी आसानी से देश छोड़कर भाग जाते हैं? क्या मोदी सरकार और बीजेपी ऐसे अपराधों में भी यही जवाब देगी कि हम चुनाव जीत रहे हैं इसलिये ऐसे कामों के लिये भी जनता का समर्थन हमें प्राप्त है?

Web Title: Bahujan Samaj Party supremo Mayawati ask question over PNB sacm, Congress president Rahul gandhi also raise voice

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे