PNB घोटाला: ईडी ने नीरव मोदी के करीबी श्याम सुंदर वाधवा को किया गिरफ्तार

By स्वाति सिंह | Published: March 28, 2018 02:14 PM2018-03-28T14:14:47+5:302018-03-28T14:59:40+5:30

PNB Fraud: श्याम सुंदर वाधवा फायरस्टार समूह का वाइस-प्रेसीडेंट हैं। ईडी और सीबीआई वाधवा से नीरव मोदी और मेहुल चौकसी मामले में भी पूछताछ कर सकती हैं।

PNB Scam: ED arrests Shyam Sunder Wadhwa, Vice President, of Firestar Group and a close confidante of Nirav Modi under PMLA | PNB घोटाला: ईडी ने नीरव मोदी के करीबी श्याम सुंदर वाधवा को किया गिरफ्तार

PNB घोटाला: ईडी ने नीरव मोदी के करीबी श्याम सुंदर वाधवा को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 28 मार्च: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को फायरस्टार ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट श्याम सुंदर वाधवा को धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया है। ईडी के मुताबिक श्याम वाधवा  नीरव मोदी करीबी समर्थक थे।


इससे पहले मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक ने विदेश भाग गए अरबपति जौहरी नीरव मोदी को लोन जारी करने की प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज दिखाने से इनकार कर दिया था। मुंबई आधारित आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के एक प्रश्न के जवाब में पंजाब नेशनल बैंक ने सूचना के अधिकार( आरटीआई) अधिनियम की धारा8(1)( एच) का हवाला देते हुए सूचना प्रकट करने से इनकार किया था।
पीएनबी घोटाला: बैंक ने नीरव मोदी को लोन जारी करने की प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज दिखाने से किया इनकार

क्या है पूरा मामला?

पीएनबी ने 14 फरवरी को जानकारी दी कि उसके मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच में 11,400 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी पर कर्ज लेकर उसे नहीं चुकाने का आरोप लगाया। ये कर्ज पीएनबी के लैटर ऑफ अंडरटेकिंग के जरिए लिए गए। जांच एजेंसियां घोटाला सामने आने के तुरंत बाद से ही उसकी संपत्तियों और ठिकानों पर कार्रवाई में जुटी हुई हैं। अब तक इस सिलसिले में 5716 करोड़ की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। साथ ही नीरव को भारत लाने के लिए जरूरी कार्रवाई पर भी काम शुरू कर दिया गया है।

पीएनबी घोटाला: दिवालिया घोषित हो सकता है पंजाब नेशनल बैंक, 31 मार्च को फैसला

Web Title: PNB Scam: ED arrests Shyam Sunder Wadhwa, Vice President, of Firestar Group and a close confidante of Nirav Modi under PMLA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे