PNB घोटाला: CBI ने किया इंटरपोल से अनुरोध, नीरव-मेहुल के खिलाफ जारी करें कॉर्नर नोटिस
By स्वाति सिंह | Updated: June 11, 2018 18:11 IST2018-06-11T18:11:46+5:302018-06-11T18:11:46+5:30
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हजारों करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी नीरव मोदी राजनीतिक शरण की तलाश में भाग कर ब्रिटेन पहुंचा है।

PNB घोटाला: CBI ने किया इंटरपोल से अनुरोध, नीरव-मेहुल के खिलाफ जारी करें कॉर्नर नोटिस
नई दिल्ली, 11 जून: पंजाब नेशनल बैंक से हजारों करोड़ रूपए का घोटाला कर विदेश फरार होने वाले हीरा व्यापारी के खिलाफ सोमवार को सीबीआई ने बड़ा कदम उठाया है। सीबीआई ने इंटरपोल से अनुरोध किया है की वह नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करें।
CBI has requested Interpol to issue red corner notices against #NiravModi and #MehulChoksi. pic.twitter.com/u8MF23kxFi
— ANI (@ANI) June 11, 2018
मीडिया रिपोर्ट कि मानें तो पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हजारों करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी नीरव मोदी राजनीतिक शरण की तलाश में भाग कर ब्रिटेन पहुंचा है। फाइनेन्शियल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत और ब्रिटेन के अधिकारी कह रहे हैं कि वह (नीरव मोदी) लंदन में है, जहां उसकी कंपनी का एक स्टोर है। यहां वह शरण पाने की कोशिश कर रहा है।
ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से रिपेार्ट में कहा गया, 'हमेशा ऐसे जटिल मामले होते हैं जो भारत के साथ हमारे संबंध में थोड़ा तनाव और मसाला जोड़ देते हैं, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से हमेशा उत्साह बढ़ाने वाली बात यह है कि हमारे पास कानूनी प्रक्रिया है जिसका पालन होना चाहिए।'
आपको बता दें, सीबीआई ने 31 जनवरी को नीरव मोदी के खिलाफ और 15 फरवरी को मेहुल चौकसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जनवरी में सीबीआई द्वारा केस दर्ज करने से पहले ही देश छोड़कर जा चुके थे। बताया जा रहा है कि लोन देने से पहले कंपनियों को एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोविंग फॉर्म भरना होता है जोकि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को दिए गए लोन के लिए नहीं भरे गए थे।
सीबीआई नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है, लेकिन दोनों ने भारत आने से इनकार कर दिया है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने अपने वकीलों को माध्यम से सीबीआई को जवाब भेजकर कहा था कि वो अभी देश वापस नहीं आ सकते। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने भारतीय मीडिया पर पूरे मामले को बढ़ाचढ़ा कर दिखाने का भी आरोप लगाया था। वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट रद्द कर दिया।