पीएनबी घोटाला: ईडी ने नीरव मोदी के बैंक खाते और 43 करोड़ रुपए के शेयर जब्त किए

By IANS | Published: February 23, 2018 02:59 PM2018-02-23T14:59:04+5:302018-02-23T15:11:02+5:30

ईडी ने कहा, "नीरव के जिस बैंक खाते को जब्त किया गया है, उसमें 30 करोड़ रुपये हैं और जब्त शेयर की कीमत 13.86 करोड़ रुपये है।"

pnb fraud case ed freezes nirav modi bank accounts with 43 crore shares | पीएनबी घोटाला: ईडी ने नीरव मोदी के बैंक खाते और 43 करोड़ रुपए के शेयर जब्त किए

पीएनबी घोटाला: ईडी ने नीरव मोदी के बैंक खाते और 43 करोड़ रुपए के शेयर जब्त किए

नई दिल्ली, 23 फरवरी: प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी के बैंक खाते और 43 करोड़ रुपये के कीमत के शेयर जब्त कर दिए गए हैं। ईडी ने यह कार्रवाई 11,300 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले की मौजूदा जांच के संदर्भ में की है। वित्तीय जांच एजेंसी के अनुसार, "पिछले कुछ समय में नीरव के कई ठिकानों पर मारे गए छापे में बड़ी संख्या में आयातित घड़ियां जब्त की गई हैं।"

ईडी ने कहा, "नीरव के जिस बैंक खाते को जब्त किया गया है, उसमें 30 करोड़ रुपये हैं और जब्त शेयर की कीमत 13.86 करोड़ रुपये है।" अधिकारियों ने कहा कि छापे के दौरान उन्होंने नीरव से संबंधित स्टील की 176 आलमारियां, 158 बक्से, 60 अन्य कंटेनर जब्त किए हैं।

पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी से जुड़ी 9 कंपनियां महज 2 साल में बंद, भाई निशाल मोदी था डायरेक्टर

पीएनबी ने दिया नीरव मोदी के खत का जवाब- नुकसान की भरपाई का पुख्ता प्लान बताओ

गुरुवार को, एजेंसी ने नीरव और उनके समूह से जुड़े 100 करोड़ रुपये के बैंक डिपॉजिट, शेयर और लक्जरी कार जब्त किए थे। एजेंसी ने नीरव मोदी के 7.80 करोड़ रुपये के शेयर और म्युचल फंड जब्त कर दिए और इसके साथ ही गीतांजलि समूह के मेहुल चोकसी के 86.72 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

एजेंसी ने यह कार्रवाई इस मामले में दो अन्य लोगों के खिलाफ मौजूदा जांच के अंतर्गत की है। इस मामले में उनकी कंपनियों के निदेशकों और बैंक धोखाधड़ी में संलिप्त बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) भी इस मामले की जांच कर रहा है।

Web Title: pnb fraud case ed freezes nirav modi bank accounts with 43 crore shares

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे