पीएलआई योजना पासा पलटने वाली, राजस्व बढ़ाने में मदद करेगी : सूर्या रोशनी

By भाषा | Published: August 23, 2021 12:49 PM2021-08-23T12:49:17+5:302021-08-23T12:49:17+5:30

PLI scheme is a dice-turner, will help increase revenue: Surya Roshni | पीएलआई योजना पासा पलटने वाली, राजस्व बढ़ाने में मदद करेगी : सूर्या रोशनी

पीएलआई योजना पासा पलटने वाली, राजस्व बढ़ाने में मदद करेगी : सूर्या रोशनी

सूर्या रोशनी का मानना है कि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना विनिर्माण क्षेत्र की कंपनियों के लिए पासा पलटने वाली होगी। इससे कंपनियां अपनी सुविधाओं का विस्तार कर सकेंगी। सूर्या रोशनी ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि सरकार की पीएलआई योजना के साथ अन्य पहलों मसलन मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के जरिये उपभोक्ता लाइटिंग खंड में उसका कारोबार बढ़ा है। साथ ही इन योजनाओं से उसके मुनाफे में भी वृद्धि हुई है। सूर्या रोशनी लाइटिंग और टिकाऊ उपभोक्ता सामान, इस्पात की पाइप और स्ट्रिप्स के क्षेत्र में परिचालन करती है। कंपनी के प्रबंध निदेशक राजू बिस्ता ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि टिकाऊ उपभोक्ता सामान क्षेत्र में कंपनी पंखे और उपकरणों का कारोबार बढ़ा रही है। इसके साथ ही कंपनी विपणन और ब्रांड निर्माण के लिए निवेश कर रही है। सूर्या रोशनी देश की दूसरी सबसे बड़ी लाइटिंग कंपनी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम उपभोक्ता तथा पेशेवर लाइटिंग क्षेत्र में अपनी पहुंच का और विस्तार करेंगे। हमने खुद को भविष्य में स्मार्ट लाइटिंग उत्पादों और समाधान के लिए तैयार कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PLI scheme is a dice-turner, will help increase revenue: Surya Roshni

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PLI