ब्रिटेन-भारत व्यापार समझौते की दिशा में अगला कदम तय करने के लिए बातचीत करेंगे पीयुष गोयल, लिज ट्रूस

By भाषा | Updated: September 13, 2021 17:43 IST2021-09-13T17:43:22+5:302021-09-13T17:43:22+5:30

Piyush Goyal, Liz Truss to hold talks to decide next steps towards UK-India trade deal | ब्रिटेन-भारत व्यापार समझौते की दिशा में अगला कदम तय करने के लिए बातचीत करेंगे पीयुष गोयल, लिज ट्रूस

ब्रिटेन-भारत व्यापार समझौते की दिशा में अगला कदम तय करने के लिए बातचीत करेंगे पीयुष गोयल, लिज ट्रूस

लंदन, 13 सितंबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ब्रिटेन-भारत व्यापार समझौते के लिए वार्ता शुरू करने के अगले कदमों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को ब्रिटेन की अपने समकक्ष लिज ट्रूस के साथ बातचीत करेंगे। यह बातचीत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी।

ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग (डीआईटी) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री ट्रूस और गोयल के बीच बातचीत भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की तैयारी के तहत होगी। इससे पहले गत 31 अगस्त को वार्ता को लेकर ब्रिटेन की औपचारिक परामर्श प्रक्रिया समाप्त हुई थी।

डीआईटी ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री लिज ट्रूस 31 अगस्त को सार्वजनिक परामर्श के समापन के बाद, अब समय-सीमा और ब्रिटेन-भारत व्यापार समझौते के लिए वार्ता शुरू करने के अगले कदमों पर चर्चा करने की खातिर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत करेंगी।"

विभाग ने कहा, "भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते की तैयारी चल रही है। समझौते से ब्रिटेन के निर्यातकों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा, शुल्क कम होंगे, विनियमन आसान होगा और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा जो 2019 में कुल 23 अरब पाउंड था।"

ट्रूस ने पिछले हफ्ते ब्रिटेन-भारत आर्थिक भागीदारी के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि उन्हें लगता है कि दोनों देशों के बीच जल्द समझौता होने की पूरी उम्मीद है जिसके तहत दोनों ही ओर से शुल्कों में कमी होगी और दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Piyush Goyal, Liz Truss to hold talks to decide next steps towards UK-India trade deal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे