पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस ने एनसीडी के जरिए 4,050 करोड़ रुपये जुटाए
By भाषा | Updated: March 22, 2021 18:52 IST2021-03-22T18:52:33+5:302021-03-22T18:52:33+5:30

पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस ने एनसीडी के जरिए 4,050 करोड़ रुपये जुटाए
मुंबई, 22 मार्च पिरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (पीईएल) ने सोमवार को कहा कि उसकी सहायक कंपनी पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस ने गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी करके 4,050 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया है।
पीईएल ने एक बयान में कहा कि पांच साल की अवधि वाली एनसीडी इस महीने दो किश्तों में जारी की गई थीं।
इसके साथ ही कंपनी ने कर्ज, इक्विटी और परिसंपत्ति की बिक्री के जरिए अप्रैल 2019 से अब तक कुल 50,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
पीईएल के कार्यकारी निदेशक राजेश लड्ढा ने कहा कि कंपनी बहीखाते को मजबूत करने के लिए अप्रैल 2019 से पूंजी के अधिक स्थिर और दीर्घकालिक स्रोतों को बढ़ावा दे रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।