नयी दिल्ली, 13 अप्रैल भुगतान समाधान प्रदाता पाइन लैब्स ने उपभोक्ता वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच फेव का 4.5 करोड़ डॉलर (339 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण किया है।
एक बयान में यह जानकारी दी गई है। इसके तहत फेव के संस्थापकों की भूमिका का विस्तार होगा और वे एशिया भर में कुल उपभोक्ता मंच की अगुवाई करेंगे। फेव दक्षिण-पूर्व एशिया और भारत में 100 नए कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर रही है।
इस सौदे के तहत निवेशकों को पूरी तरह नकद भुगतान किया जाएगा। वहीं फेव के महत्वपूर्ण कर्मचारियों को नकद तथा पाइन लैब्स के शेयर दोनों मिलेंगे।
फेव ने 2016 से दक्षिण-पूर्व एशिया में 60 लाख उपभोक्ताओं को 40,000 रिटेलरों पर 40 करोड़ डॉलर की बचत में मदद की है। यह मलेशिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया में 35 शहरों में परिचालन करती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।