पियाजियो की भारतीय इकाई ने चेन्नई में पहला इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री केंद्र खोला

By भाषा | Updated: September 25, 2021 15:52 IST2021-09-25T15:52:06+5:302021-09-25T15:52:06+5:30

Piaggio's India unit opens first electric vehicle sales center in Chennai | पियाजियो की भारतीय इकाई ने चेन्नई में पहला इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री केंद्र खोला

पियाजियो की भारतीय इकाई ने चेन्नई में पहला इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री केंद्र खोला

मुंबई, 25 सितंबर इटली-मुख्यालय वाली पियाजियो समूह की भारतीय सहायक कंपनी पियाजियो वेहिकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने चेन्नई में अपना पहला ईवी (बिजलीचालित वाहन) बिक्री केन्द्र स्थापित किया है, जो तमिलनाडु में अपनी तरह की पहला केन्द्र है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि तमिलनाडु के चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री एम ए सुब्रमण्यम द्वारा इस ईवी बिक्री केन्द्र का उद्घाटन किया गया। यह ईवी शोरूम ग्राहकों को पियाजियो के इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी श्रृंखला तक पहुंच सुनिश्चित करेगा।

पियाजियो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ईवीपी और वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय के प्रमुख, साजू नायर ने कहा, "हम तमिलनाडु के चेन्नई में अपना पहला विशिष्ट ईवी शोरूम खोलकर खुश हैं। चेन्नई एक बड़ा महानगर और प्रमुख व्यापार केंद्र है। यहां का अंतर-शहर परिवहन व्यवसाय प्रमुख आर्थिक उत्प्रेरकों में से है।"

नायर ने कहा कि चेन्नई के बाद कंपनी तमिलनाडु के कई अन्य बाजारों में अपनी ईवी उपस्थिति का विस्तार करना चाहती है।

पियाजियो ने हाल ही में मालवहन (कार्गो) और यात्री वाहन दोनों ही खंड में फिक्स बैटरी वाले ईवी की अपनी एफएक्स श्रृंखला की पेशकश की थी।

ये नए उत्पाद चेन्नई के नए बिक्री केन्द्र पर उपलब्ध होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Piaggio's India unit opens first electric vehicle sales center in Chennai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे