पीएफआरडीए के अंशधारकों की संख्या नवंबर में 22 प्रतिशत बढ़कर 4.75 करोड़ पर

By भाषा | Updated: December 17, 2021 21:42 IST2021-12-17T21:42:45+5:302021-12-17T21:42:45+5:30

PFRDA's subscribers grew 22 percent to 4.75 crore in November | पीएफआरडीए के अंशधारकों की संख्या नवंबर में 22 प्रतिशत बढ़कर 4.75 करोड़ पर

पीएफआरडीए के अंशधारकों की संख्या नवंबर में 22 प्रतिशत बढ़कर 4.75 करोड़ पर

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर पेंशन नियामक पीआरएफडीए के तहत दो प्रमुख पेंशन योजनाओं के तहत अंशधारकों की संख्या इस साल नवंबर में 22 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 4.75 करोड़ हो गयी।

पेंशन कोष विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने शुक्रवार को कहा कि नवंबर 2021 के अंत तक राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत विभिन्न योजनाओं में अंशधारकों की संख्या सालाना आधार पर 22.45 प्रतिशत बढ़कर 475.87 लाख हो गई। नवंबर 2020 में यह संख्या 388.62 लाख थी।

पीएफआरडीए के अनुसार 30 नवंबर, 2021 तक प्रबंधन के तहत कुल पेंशन संपत्ति बढ़कर 6,87,468 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। सालाना आधार पर इसमें 29.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

पीएफआरडीए के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की श्रेणी में अंशधारकों की संख्या क्रमश: 4.71 प्रतिशत और 9.74 प्रतिशत बढ़कर 22.44 लाख और 54.44 लाख हो गयी।

वही कॉरपोरेट और एनपीएस के सभी नागरिक क्षेत्र में अंशधारकों की संख्या क्रमशः 23.73 प्रतिशत और 33.81 प्रतिशत बढ़कर 13.19 लाख और 18.88 लाख पर पहुंच गयी। एनपीएस लाइट के तहत ग्राहकों की संख्या हालांकि 2.78 प्रतिशत घटकर 41.92 लाख हो गई।

अटल पेंशन योजना के तहत अंशधारकों की संख्या आलोच्य महीने में 30.16 प्रतिशत बढ़कर 3.25 करोड़ पहुंच गयी।

पीएफआरडीए की दो प्रमुख पेंशन योजनाएं एनपीएस और अटल पेंशन योजना हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PFRDA's subscribers grew 22 percent to 4.75 crore in November

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे