दिल्ली में आठ रुपये लीटर सस्ता होगा पेट्रोल, आप सरकार का वैट में कटौती का फैसला

By भाषा | Updated: December 1, 2021 15:29 IST2021-12-01T15:29:57+5:302021-12-01T15:29:57+5:30

Petrol will be cheaper by eight rupees a liter in Delhi, AAP government's decision to cut VAT | दिल्ली में आठ रुपये लीटर सस्ता होगा पेट्रोल, आप सरकार का वैट में कटौती का फैसला

दिल्ली में आठ रुपये लीटर सस्ता होगा पेट्रोल, आप सरकार का वैट में कटौती का फैसला

नयी दिल्ली, एक दिसंबर दिल्ली सरकार ने बुधवार को पेट्रोल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) घटाने का फैसला किया, जिससे राजधानी में इस वाहन ईंधन की कीमत में करीब आठ रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कदम से दिल्ली वालों को महंगाई से राहत मिलेगी।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अन्य शहरों की तुलना में सस्ती हो गई हैं।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पेट्रोल पर वैट को मौजूदा 30 प्रतिशत से घटाकर 19.4 प्रतिशत कर दिया जाए। इससे इसकी कीमत में लगभग आठ रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी।

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा ,‘‘दिल्ली में आज हमने पेट्रोल काफ़ी सस्ता कर दिया। वैट की दर 30 प्रतिशत से घटाकर 19.4 प्रतिशत कर दी। एनसीआर के अन्य शहरों के मुक़ाबले दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल सस्ता हो गया। मैं उम्मीद करता हूँ कि इस कदम से दिल्ली के लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी।’’

अधिकारियों ने बताया कि वैट में कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत मौजूदा 103 रुपये प्रति लीटर से घटकर 95 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत उत्तर प्रदेश और हरियाणा की तुलना में अधिक है, जहां राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार द्वारा ईंधन की कीमतों पर उत्पाद शुल्क को कम करने के बाद वैट में कटौती की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol will be cheaper by eight rupees a liter in Delhi, AAP government's decision to cut VAT

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे