Petrol- Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, पिछले 6 दिन में पांचवीं बार बढ़ोतरी, जाने नया रेट

By विनीत कुमार | Updated: March 27, 2022 08:16 IST2022-03-27T07:19:48+5:302022-03-27T08:16:37+5:30

Petrol- Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी वृद्धि हुई है। पिछले 6 दिनों में पांच बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। पेट्रोल की कीमतों में दिल्ली में 50 पैसे की वृद्धि हुई है।

Petrol, diesel prices today, price again increased, fifth time in 6 days | Petrol- Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, पिछले 6 दिन में पांचवीं बार बढ़ोतरी, जाने नया रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े (फाइल फोटो)

Highlightsपेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि जारी, दिल्ली में 100 रुपये लीटर के करीब पहुंचा पेट्रोल।दिल्ली में डीजल अब 90.42 रुपये हो गया है, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.88 रुपये हो गई हैदेश में 22 मार्च से लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल (Petrol- diesel Price) के दाम में एक बार फिर आज बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में जहां पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे की वृद्धि की गई है, वहीं डीजल की कीमतों में 55 पैसों का उछाल है। मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 53 पैसे और बढ़ गए हैं। मुंबई में डीजल की कीमत में 50 पैसे की वृद्धि की गई है। पिछले छह दिनों में ये पांचवीं बार है जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत

बढ़े हुए रेट के बाद दिल्ली में जहां पेट्रोल की कीमत 99.11 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल अब 90.42 रुपये हो गया है। ऐसे ही मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.88 रुपये हो गई है। मुंबई में डीजल आज 98.13 रुपये प्रति लीटर मिल रही है। चेन्नई में पेट्रोल 104.90 रुपये और डीजल 95 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये प्रति लीटर है। यहां डीजल 93.57 रुपये है।

इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमत में शनिवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। पेट्रोल तथा डीजल की कीमत साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को 80 पैसे बढ़ाई गई थी। इसके बाद से इनकी कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें रविवार सुबह छह बजे से लागू हैं।

 Petrol- Diesel Price: अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट के बारे में ऐसे जानें

आप SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक कर सकते। ऐसे ही बीपीसीएल के ग्राहक 9223112222 पर आरएसपी कोड लिखकर पेट्रोल-डीजल की कीमत देख सकते हैं। वहीं एचपीसीएल उपभोक्ता 9222201122 नंबर पर HPPrice भेजकर कीमत जान सकते हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले चार नवंबर, 2021 से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। हालांकि, इस अवधि में कच्चे तेल की कीमत 30 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई थी। विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को नतीजे आने के साथ ही पेट्रोल एवं डीजल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ दिन और इंतजार किया। 

ऐसा कहा जा रहा है कि अब पेट्रालियम विपणन कंपनियां अपने घाटे की भरपाई कर रही हैं। भारत अपनी तेल की जरूरत पूरी करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Petrol, diesel prices today, price again increased, fifth time in 6 days

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे