देश की राजधानी दिल्ली में आज (रविवार, 21 जुलाई) पेट्रोल के दाम में मामूली वृद्धि हुई है। पेट्रोल का दाम आज दिल्ली में 73.41 रुपये प्रति लीटर है। इससे पहले शनिवार को यह 73.35 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, दिल्ली में डीजल के 66.29 रुपये प्रति लीटर है। दूसरे शहरों की बात करें तो कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम में मामूली गिरावट हुई है।
कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम 75.82 रुपये प्रति लीटर है। इससे पहले शनिवार को यह 75.77 रुपये प्रति लीटर था। मुंबई में आज पेट्रोल के दाम 79.01 रुपये प्रति लीटर तो चेन्नई में 76.23 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में डीजल के दाम आज 68.36 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं, मुंबई में डीजल 69.48 रुपये और चेन्नई में 70.01 रुपये प्रति लीटर डीजल मिलेगा। भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में कोई बढ़त नहीं हुई। पेट्रोल (20 जुलाई) दिल्ली में 73.35 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका। दिल्ली में (19 जुलाई) को भी पेट्रोल का दाम 73.35 रुपये प्रति लीटर ही था। वहीं मुंबई में पेट्रोल 78.96 रुपये प्रति लीटर बिका। बीते दिन भी मुंबई में पेट्रोल की कीमत यही थी। कोलकाता में पेट्रोल 75.77 रुपये प्रति लीटर रहा, जो बीते दिन भी था। वहीं चेन्नई में 76.18 रुपये प्रति लीटर की दर बिका।