पेट्रोल, डीजल कीमतों में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी

By भाषा | Updated: December 7, 2020 13:00 IST2020-12-07T13:00:50+5:302020-12-07T13:00:50+5:30

Petrol, diesel prices rise for sixth consecutive day | पेट्रोल, डीजल कीमतों में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी

पेट्रोल, डीजल कीमतों में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी

नयी दिल्ली, सात दिसंबर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार छठे दिन बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम जहां 30 पैसे प्रति लीटर और बढ़े हैं, वहीं डीजल कीमतों में 26 पैसे प्रति लीटर की और वृद्धि की गई है।

पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.41 रुपये से बढ़कर 83.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह डीजल के दाम 73.61 रुपये से बढ़कर 73.87 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

पेट्रोलियम कंपनियों ने 20 नवंबर से ईंधन कीमतों में फिर संशोधन शुरू किया है। इसके बाद से यह वाहन ईंधन कीमतों में लगातार छठी वृद्धि है। 20 नवंबर से वाहन ईंधन के दाम 15 बार बढ़ाए जा चुके हैं। इससे पहले करीब दो माह तक पेट्रोलियम कंपनियों ने कीमतों में संशोधन नहीं किया था।

सितंबर, 2018 के बाद अब वाहन ईंधन के दाम सबसे ऊंचे स्तर पर हैं।

इस तरह से 18 दिन में पेट्रोल के दाम 2.65 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। इस दौरान डीजल 3.41 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

कोविड-19 के टीके को लेकर अच्छी खबरों के बीच ब्रेंट कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं। अक्टूबर के अंत के निचले स्तर के बाद अब ब्रेंट कच्चा तेल 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच चुका है।

मुंबई में पेट्रोल का दाम 90.05 रुपये से बढ़कर 90.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल 80.23 रुपये से बढ़कर 80.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol, diesel prices rise for sixth consecutive day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे