2 अक्टूबरः गांधी जयंती पर भी बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भाव, आम आदमी ₹ 91.20/लीटर पेट्रोल से बेहाल
By जनार्दन पाण्डेय | Updated: October 2, 2018 09:10 IST2018-10-02T08:54:11+5:302018-10-02T09:10:42+5:30
Petrol & Diesel Price Today's Update 02-October : मंगलवार (2 अक्टूबर) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.31 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 90.66 रुपये प्रति लीटर रहेगा। आज मुंबई में पेट्रोल 90.06 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया।

Petrol and Diesel rates today | Petrol Diesel latest price update in Hindi | Petrol Diesel rates on 2 October in Delhi and Mumbai
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर: पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस वक्त पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी हुई है।
समाचार एजेंसी एनआई के ट्वीट के मुताबिक मंगलवार (2 अक्टूबर) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पिछले दिन से 12 पैसे बढ़कर 83.85 रुपये प्रति लीटर हो गई। इसी तरह मुंबई में पिछले दिन की तुलना में पेट्रोल की कीमत 12 पैसे बढ़कर 91.20 रुपये प्रति लीटर हो गई। इसके अलावा दिल्ली में डीजल की कीमतों में 16 पैसे की बढोतरी हुई। अब दिल्ली में प्रति लीटर डीजल की कीमत 75.25 रुपये हुई। जबकि मुंबई में डीजल की कीमतों में आज 17 पैसे की बढ़ोतरी होकर 79.89 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है। यह अब तक की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी है। जानिए कीमतें-
2 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत
| शहर | मंगलवार की कीमतें |
| दिल्ली | 83.85 रुपए |
| मुंबई | 91.20 रुपए |
Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs 83.85 per litre (increase by Rs 0.12) & Rs 75.25 per litre (increase by Rs 0.16), respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs 91.20 per litre (increase by Rs 0.12) & Rs 79.89 per litre (increase by Rs 0.17), respectively. pic.twitter.com/Ky84lVQRhN
— ANI (@ANI) October 2, 2018
Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs 83.85 per litre (increase by Rs 0.12) & Rs 75.25 per litre (increase by Rs 0.16), respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs 91.20 per litre (increase by Rs 0.12) & Rs 79.89 per litre (increase by Rs 0.17), respectively. pic.twitter.com/Ky84lVQRhN
— ANI (@ANI) October 2, 20182 अक्टूबर को डीजल की कीमत:-
| दिल्ली | 75.25 रुपए |
| मुंबई | 79.89 रुपए |
* ये रेट 2 अक्टूबर 2018 को सुबह 6 बजे से लागू हैं। भारत के सभी छोटे से छोटे शहर का रेट जानने के लिए हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं।
बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां नियमित रूप से पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करती हैं और रोजाना सुबह 6 बजे के बाद नई कीमतें लागू होती हैं।
उल्लेखनीय है कि त्योहारी मौसम से ठीक पहले पेट्रोल के बढ़े दाम उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं और उन्हें इसकी भरपाई के लिए घरेलू खर्च में कटौती करनी पड़ रही है। एक सर्वेक्षण में यह बात कही गयी है। लोकलसर्किल्स ने अपने हालिया सर्वेक्षण में कहा, ‘‘त्योहारी मौसम नजदीक आ रहा है। हर कोई उपहारों पर खर्च करना चाह रहा है। लोग लंबे समय से घर के उपकरणों को बदलना चाह रहे हैं। हालांकि पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतें त्योहार पूर्व उत्साह को फीका कर रही हैं।’’
उसने कहा, ‘‘यह मध्यम श्रेणी के भारतीयों पर भारी बोझ है और उनमें से अधिकांश इससे कराह रहे हैं तथा इसकी भरपाई घरेलू खर्च में कमी लाकर कर रहे हैं।’’ 78 प्रतिशत लोग बाहर खाने जाना, यात्रा करना, सिनेमा देखना, खरीदारी करना आदि में कमी ला चुके हैं या ऐसा करने की उनकी योजना है।