Petrol Diesel Price Today: तेल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने ईंधन के दाम की घोषणा कर दी है, इसके साथ घरेलू स्तर पर अस्थिरता के बावजूद आज रेट जारी हुए। ओएमसी विदेशी एक्सचेंज रेट में हो रहे क्रूड ऑयल के दाम में बदलाव के बाद ही देश में कीमतें जारी करता है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है, इसलिए आज क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज ब्रेंट क्रूड 84.65 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (WTI) में 81.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज, 16 जुलाई, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
हालांकि, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रु और डीजल के दाम 87.62 रु प्रति लीटर हैं। वहीं, मुंबई में पेट्रोल के दाम 103.44 रु और डीजल के दाम 89.97 रु है।
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.85 रु और डीजल के दाम 92.44 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 103.94 रु और डीजल के दाम 92.44 रु प्रति लीटर पर बना हुआ है।
नोएडा में पेट्रोल के दाम 94.66 रु और डीजल के दाम 87.76 रु प्रति लीटर है।
लखनऊ में पेट्रोल के रेट 94.65 और डीजल के दाम 87.76 रु प्रति लीटर है कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रु प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.94 रु प्रति लीटर है।
हैदराबाद में पेट्रोल के दाम 107.41 रु और डीजल के दाम 95.65 रु प्रति लीटर है।
जयपुर में पेट्रोल के दाम 104.88 रु और डीजल के दाम 90.36 रु प्रति लीटर है।
केरला की राजधानी त्रिवेंद्रम में पेट्रोल की कीमत 104.88 रु और डीजल के दाम 96.43 रु प्रति लीटर है।
वहीं, भुवनेश्वर में पेट्रोल के दाम 101.06 रु प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.91 रु प्रति लीटर पर बने हुए हैं।