पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार (07 अक्टूबर) को भी भारी गिरावट दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे की गिरावट आई है। दिल्ली में आज पेट्रोल 73.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 76.53 रुपये, मुंबई में 79.50 और चेन्नई में 76.74 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ है।
इससे पहले रविवार (06 अक्टूबर) दिल्ली में आज पेट्रोल 74.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 76.67 रुपये, मुंबई में 79.65 और चेन्नई में 76.90 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ है।
वहीं, डीजल की बात करें तो राजधानी दिल्ली में डीजल 67.03 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 69.39 रुपये, मुंबई में 70.27 रुपये और चेन्नई में 70.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
इससे पहले रविवार (06 अक्टूबर) को राजधानी दिल्ली में डीजल 67.15 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 69.51 रुपये, मुंबई में 70.39 रुपये और चेन्नई में 70.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
इसके अलावा अन्य बड़े शहरों जैसे आगरा, अहमदाबाद शहरों में भी डीजल व पेट्रोल की कीमतों में कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई।
अन्य बड़े शहरों में आज पेट्रोल का रेट- आगरा- 75.14 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 71.25 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 75.40 रुपये/लीटरभोपाल- 82.05 रुपये/लीटरबेंगलुरू- 76.36 रुपये/लीटर
अन्य बड़े शहरों में आज डीजल का रेट- आगर- 67.00 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 70.13 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 67.35 रुपये/लीटरभोपाल- 73.30 रुपये/लीटरबेंगलुरू- 69.26 रुपये/लीटर