पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल के दामों में कुछ पैसों की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। वहीं, डीजल के दाम घटे हैं।शनिवार (1 जून) को पेट्रोल के दामों में कुछ पैसों का का इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.65 रुपये और डीजल की कीमत 66.39 रुपये प्रति लीटर है। इससे पहले 31 मई यानी शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 71.73 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था और डीजल के दामों में 12 पैसे की कमी आई थी। बता दें कि डीजल 66.51 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक कलकत्ता में आज पेट्रोल की कीमत 73.74 रुपये प्रति लीटर रहा और आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 77.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 69.58 रुपय प्रति लीटर दर्ज की गई।
अन्य शहरों की बात करें तो हैदराबाद में पेट्रोल की कीमत 76.05 और डीजल के दाम में 72.29 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है।
भारत के सभी छोटे से छोटे शहर का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें। ये रेट हिन्दुस्ता पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक लिखी गई है।