लाइव न्यूज़ :

महंगाई की मारः पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर, आधी रात से दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी भी महंगी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 1, 2018 22:36 IST

पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, पीएनजी की कीमतें आसमान छू रही हैं। जानें, पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों से जुड़ी 7 प्रमुख बातें...

Open in App

नई दिल्ली, 1 अप्रैलः राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल कीमतें आज 73.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं, जो इसका चार साल का उच्च स्तर है। वहीं डीजल 64.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा स्तर है। ऐसे में सरकार पर एक बार फिर उत्पाद शुल्क कटौती के लिए दबाव बढ़ने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां पिछले साल जून से दैनिक आधार पर ईंधन कीमतों में संशोधन कर रही हैं। पेट्रोल-डीजल में लगी आग के बाद आज आधी रात से सीएनजी-पीएनजी के दाम भी बढ़ाए जा रहे हैं। दिल्ली में सीएनजी का उपभोक्ता मूल्य 90 पैसे प्रति किलोग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 1 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाया जा रहा है। दिल्ली में अब सीएनजी गैस की कीमत 40.61 प्रति किलोग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 47.05 प्रति किलोग्राम होगी। जानें, पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों से जुड़ी 7 प्रमुख बातें।

1. दिल्ली में अब पेट्रोल 73.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले 14 सितंबर, 2014 को पेट्रोल की कीमत 76.06 रुपये प्रति लीटर के उच्चस्तर पर पहुंची थीं। 

2. डीजल का दाम 64.58 रुपये प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले 7 फरवरी, 2018 को डीजल ने 64.22 रुपये प्रति लीटर का उच्चस्तर छुआ था।

3. पेट्रोलियम मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते कच्चे तेल के दामों के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कटौती की मांग की थी, लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक फरवरी को बजट में उसकी इस मांग को नजरअंदाज कर दिया था।

4. दक्षिण एशियाई देशों में भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत सबसे अधिक है। पेट्रोल पंप पर ईंधन की कीमत में आधा हिस्सा करों का होता है।

5. नवंबर, 2014 से जनवरी, 2016 के दौरान वैश्विक स्तर पर तेल कीमतों में गिरावट के बावजूद वित्त मंत्री जेटली ने उत्पाद शुल्क में नौ बार बढ़ोतरी की है। सिर्फ एक बार पिछले साल अक्तूबर में इसमें दो रुपये लीटर की कटौती की गई।

6. उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद केंद्र ने राज्यों से मूल्यवर्धित कर (वैट) घटाने को कहा था, लेकिन महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने ही ऐसा किया था। भाजपा शासित राज्यों सहित अन्य राज्यों ने केंद्र के इस आग्रह पर ध्यान नहीं दिया था।

7. केंद्र सरकार ने अक्तूबर, 2017 में उत्पाद शुल्क में दो रुपये लीटर की कटौती की थी। उस समय दिल्ली में पेट्रोल का दाम 70.88 रुपये लीटर और डीजल का59.14 रुपये लीटर था। उत्पाद शुल्क कटौती के बाद 4 अक्तूबर, 2017 को डीजल 56.89 रुपये लीटर और पेट्रोल 68.38 रुपये लीटर पर आ गया था। हालांकि, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बाद अब पेट्रोल, डीजल कीमतें कहीं अधिक हो चुकी हैं।

PTI Bhasha Inputs

टॅग्स :पेट्रोल दाम बढ़ोत्तरीडीज़ल की कीमतें
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारपेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं लेकिन डीजल महंगा, जानें आपके शहर में 18 अगस्त का रेट

कारोबारनहीं आ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई गिरावट, जानिए 14 अगस्त का रेट

कारोबारदिल्ली में पेट्रोल इतना हुआ मंहगा, जानें चार महानगरों के 13 अगस्त का रेट

कारोबारपेट्रोल-डीजल ने तोड़ा रिकॉर्ड, तीन महानगरों में 80 के पार, जानिए सभी शहरों में 11 अगस्त के रेट

कारोबारपेट्रोल-डीजल अब तक सबसे महंगा, जाने सभी शहरों के 12 अगस्त का रेट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार