पेट्रोल-डीजल अब तक सबसे महंगा, जाने सभी शहरों के 12 अगस्त का रेट

By पल्लवी कुमारी | Published: August 12, 2018 03:50 PM2018-08-12T15:50:09+5:302018-08-12T15:50:09+5:30

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक रविवार (12 अगस्त) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.27 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 84.7 रुपये प्रति लीटर रहेगा।

Today 12 august petrol diesel price in-delhi mumbai kolkata chennai | पेट्रोल-डीजल अब तक सबसे महंगा, जाने सभी शहरों के 12 अगस्त का रेट

पेट्रोल-डीजल अब तक सबसे महंगा, जाने सभी शहरों के 12 अगस्त का रेट

नई दिल्ली, 12 अगस्तः पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस दौरान पेट्रोल का भाव करीब 1 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक रविवार (12 अगस्त) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.27 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 84.7 रुपये प्रति लीटर रहेगा। इसके अलावा दिल्ली में डीजल 68.81 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 73.05 रुपये प्रति लीटर है। यह बीते दो महीनों में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल के भाव हैं। आखिरी बार 9 जून को पेट्रोल-डीजल के भाव इतने चढ़े थे।

12 अगस्त को पेट्रोल की कीमत

शहर12 अगस्त की कीमतें
दिल्ली77.27 रुपए
कोलकाता 68.81 रुपए
मुंबई84.7 रुपए
चेन्नई80.27 रुपए


चार महानगरों में 12 अगस्त को डीजल की कीमत:-

दिल्ली68.81 रुपए
कोलकाता71.65 रुपए
मुंबई73.05 रुपए
चेन्नई

72.68 रुपए

* ये रेट 12 अगस्त 2018 को सुबह 6 बजे से लागू हैं। भारत के सभी छोटे से छोटे शहर का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।

पेट्रोल पंप में डिजिटल भुगतान पर अब कम मिलेगा ‘कैश बैक’

पेट्रोल पंपों पर डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये शुरू की गयी ‘कैश बैक’ योजना में कटौती की गई है। ग्राहकों को ईंधन भराने के बाद डिजिटल भुगतान पर अब 0.75 प्रतिशत के बजाय केवल 0.25 प्रतिशत छूट मिलेगी। मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के इरादे से 13 दिसंबर 2016 को पेट्रोल और डीजल खरीदने पर भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड जैसे प्लास्टिक मनी से किये जाने पर 0.75 प्रतिशत छूट दी जा रही थी।यह छूट ‘कैश बैक’ माध्यम से दी जा रही थी। भुगतान के तीन दिन के भीतर यह छूट राशि ग्राहकों के खाते में डाल दी जाती थी।

तेल कंपनियों ने अब पट्रोल पंप परिचालकों को दी सूचना में कहा है कि छूट कम कर 0.25 प्रतिशत कर दी गयी है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल पंप परिचालकों को मोबाइल पर एसएमएस भेजकर इस बारे में ग्राहकों को सूचना देने को कहा है। यह एक अगस्त 2018 से लागू होगा। ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ई-वालेट या मोबाइल वालेट के जरिये भुगतान पर 0.75 प्रतिशत छूट से पेट्रोल पर प्रति लीटर 57 पैसे और डीजल पर 50 पैसा प्रति लीटर छूट मिलती थी। छूट कम कर पेट्रोल पर अब 19 पैसा और डीजल पर 17 पैसा प्रति लीटर कर दी गई है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Today 12 august petrol diesel price in-delhi mumbai kolkata chennai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे