चुनावों के दौरान नियंत्रित लेकिन बाद में बढे पेट्रोल-डीजल के दाम: पाटिल

By भाषा | Published: May 12, 2021 07:44 PM2021-05-12T19:44:59+5:302021-05-12T19:44:59+5:30

Petrol and diesel prices increased during elections but later: Patil | चुनावों के दौरान नियंत्रित लेकिन बाद में बढे पेट्रोल-डीजल के दाम: पाटिल

चुनावों के दौरान नियंत्रित लेकिन बाद में बढे पेट्रोल-डीजल के दाम: पाटिल

मुंबई 12 मई देश में ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच महाराष्ट्र के जल संशाधन मंत्री जयंत पाटिल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे गये और चुनाव नतीजे आते ही दाम बढ़ने शुरू हो गये।

पाटिल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अलग तरह की वित्तीय योजनायें बना रही हैं। जब चुनाव का समय होता है तब पेट्रोल-डीजल के दाम नियंत्रण में रखे जाते हैं और चुनाव खत्म होते ही ईंधन के दाम बढ़ने लग जाते हैं। वित्त मंत्री को बताना चाहिए कि यह किस प्रकार की योजना है।’’

उन्होंने हालांकि किसी विशेष चुनाव का उल्लेख नहीं किया लेकिन पिछले दो महीने के दौरान पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव हुए थे। इस दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम या तो कम हुये अथवा स्थिर बने रहे।

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, जिसके साथ ही भोपाल और इंदौर सहित कई और शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गए। सप्ताह के दौरान ईंधन के दाम में यह तीसरी वृद्धि है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol and diesel prices increased during elections but later: Patil

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे