नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोमवार (15 जून) को दिल्ली में पेट्रोल 76.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 82.70 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 77.64 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 79.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें, तेल कंपनियों ने लागत के हिसाब से दोनों ईंधन के मूल्य समायोजित किए हैं। इससे पहले 82 दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किए गए थे।
वहीं डीजल की बात करे तो दिल्ली में डीजल 74.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में डीजल 72.64 रुपये और कोलकाता में 69.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में डीजल 72.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
पेट्रोल-डीजल कीमत में यह बढ़ोतरी देशभर में की गई हैं लेकिन प्रत्येक राज्य में वैट (मूल्य वर्धित कर) अथवा स्थानीय बिक्री कर के आधार पर इनके दामों में अंतर हो सकते हैं। तेल कंपनियां जून 2017 के बाद से दैनिक आधार पर कीमतों की समीक्षा कर रही हैं। तब से पेट्रोल के दाम में 62 पैसे और डीजल के मूल्य में 64 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी सर्वाधिक है। पिछले नौ दिनों में पेट्रोल के दामों में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की दर में 5.23 रुपये लीटर की कुल वृद्धि हुई है। दैनिक कीमत समीक्षा शुरू होने के बाद से आठ दिनों में यह सर्वाधिक वृद्धि है।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (15 जून, 2020)
आगरा- 77.25 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 71.42 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 77.52 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 83.78 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 78.23 रुपये/लीटरभोपाल- 83.28 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 76.30 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (15 जून, 2020)
आगरा- 67.26 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 69.56 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 67.56 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 73.73 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 70.39 रुपये/लीटरभोपाल- 73.74 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 72.30 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 66.17 रुपये/लीटर
सरकार ने बढ़ाया था उत्पाद शुल्क
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोरोना वायरस महामारी के कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का लाभ उठाने और अतिरिक्त संसाधन जुटाने के इरादे से सरकार ने 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। उसके बाद तेल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने कीमतों की दैनिक समीक्षा रोक दी थी। उसके बाद सरकार ने फिर पांच मई को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिये।
सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं और जारी करती हैं।
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।