Fuel Price In India: पेट्रोल के भाव (Petrol Price 8 july 2020) में पिछले कुछ दिनों से ब्रेक लग गया है, जबकि डीजल के भाव में (Diesel Price 8 july 2020) लगातार बढ़ोतरी हुई है। आगरा, अहमदाबाद, प्रयागराज समेत कई शहरों में डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले जून में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है। बहरहाल, दिल्ली में मंगलवार की भाव पर आज भी पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल दिल्ली में जरूर महंगा है और ये 80.53 रुपये की दर से बिक रहा है।
देश के चार बड़े महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 87.19 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 82.10 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में इसकी कीमत 83.63 रुपये प्रति लीटर है। इस तरह मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के रेट में कोई बदलाव नहीं है।
वहीं, डीजल की बात करें तो यहां भी यही हाल है। मुंबई में डीजल आज 78.83 रुपये/लीटर है। कोलकाता में भी डीजल के दाम स्थिर हैं। यहां डीजल 75.64 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 77.72 रुपये/लीटर है।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (8 जुलाई, 2020)आगरा- 80.82 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 77.91 रुपये/लीटरप्रयागराज- 81.09 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 88.27 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 83.04 रुपये/लीटरभोपाल- 88.08 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 81.01 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (8 जुलाई, 2020)आगरा- 72.48 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 78.07 रुपये/लीटरप्रयागराज- 72.83 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 80.14 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 76.79 रुपये/लीटरभोपाल- 80.17 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 78.92 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 72.18 रुपये/लीटर
गौरतलब है कि कोरोना वायरस और उसके चलते लागू किये गये लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च से 82 दिनों तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। उसके बाद 7 जून से दाम में उनकी अंतरराष्ट्रीय लागत के अनुरूप बदलाव किया जाने लगा था। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में वृद्धि का सिलसिला फिर रूक गया है।