पर्सिस्टेंट का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा 64.3 प्रतिशत बढ़कर 137.7 करोड़ रुपये हो गया

By भाषा | Updated: April 30, 2021 15:14 IST2021-04-30T15:14:56+5:302021-04-30T15:14:56+5:30

Persistent's fourth quarter net profit up 64.3 percent at Rs 137.7 crore | पर्सिस्टेंट का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा 64.3 प्रतिशत बढ़कर 137.7 करोड़ रुपये हो गया

पर्सिस्टेंट का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा 64.3 प्रतिशत बढ़कर 137.7 करोड़ रुपये हो गया

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने शुक्रवार को कहा कि मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 64.3 प्रतिशत बढ़कर 137.7 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने जनवरी-मार्च 2020 के दौरान 83.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

आलोच्य अवधि में कंपनी की आय 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,113.3 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 926.3 करोड़ रुपये थी।

वित्तवर्ष 2020-21 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 32.4 प्रतिशत बढ़कर 450.6 करोड़ रुपए हो गया, जबकि आय 17.4 प्रतिशत बढ़कर 4,187.8 करोड़ रुपए हो गई।

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप कालरा ने कहा, ‘‘हम अपने राजस्व और ईपीएस दोनों में दोहरे अंक की वृद्धि के साथ उच्च स्तर पर वित्तवर्ष 2021 को समाप्त करने के लिए खुश हैं। हमारा प्रदर्शन डिजिटल इंजीनियरिंग में स्थायी कोर ताकत और हमारे ग्राहकों की जरूरतों के बीच परस्पर तालमेल को प्रदर्शित करता है क्योंकि वे परिवर्तन की अगली लहर पैदा करते हैं।’’

कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर छह रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Persistent's fourth quarter net profit up 64.3 percent at Rs 137.7 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे