नयी आबकारी नीति के खिलाफ जम्मू में शराब कारोबारियों का प्रदर्शन

By भाषा | Published: April 13, 2021 11:23 PM2021-04-13T23:23:01+5:302021-04-13T23:23:01+5:30

Performance of liquor traders in Jammu against new excise policy | नयी आबकारी नीति के खिलाफ जम्मू में शराब कारोबारियों का प्रदर्शन

नयी आबकारी नीति के खिलाफ जम्मू में शराब कारोबारियों का प्रदर्शन

जम्मू, 13 अप्रैल सैकड़ों शराब कारोबरियों ने यहां शराब दुकानों की ई-नीलामी के विरोध में प्रदर्शन किया। कारोबारी नयी आबकारी नीति का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर की नयी आबकारी नीति के तहत वे अपनी आजीविका बचाने के लिए संघ शासित प्रदेश के बाहर के बोलीदाताओं के साथ प्रतिस्पर्धा करने की स्थिति में नहीं हैं।

नयी आबकारी नीति के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने पिछले कई दिनों से अपनी दुकानों को बंद रखा है। प्रदर्शनकारी मंगलवार को यहां प्रेस क्लब के बाहर जमा हुए और उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

जम्मू वाइन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पिछले एक माह से सड़क पर उतरे हुए हैं, लेकिन कोई हमारी बात नहीं सुन रहा। हम नयी नीति को लेकर चिंतित हैं। इससे स्थानीय कारोबारी कारोबार से बाहर हो जाएंगे और इससे जम्मू-कश्मीर के बाहर के अमीर पूंजीपतियों को फायदा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Performance of liquor traders in Jammu against new excise policy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे